जब साध्वी प्रज्ञा से पीएम मोदी ने फेर लिया मुंह…
लोकसभा चुनाव के खत्म होने के दो दिन पहले साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताकर पार्टी को मुश्किल में डाल दिया था। इसकी वजह से बीजेपी को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साध्वी प्रज्ञा के इस बयान की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत ख़राब है और समाज के लिए बहुत गलत हैं। साथ ही उन्होंने कहा था, ‘ये अलग बात है की उन्होंने माफ़ी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा।’
इसका नजारा शनिवार को संसद के सेंट्रल हॉल में देखने को मिला। यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुने जाने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां मौजूद सभी सांसदों ने बधाई दी। पीएम मोदी सभी से बेहद गर्मजोशी के साथ मिले लेकिन उन्होंने भोपाल से बीजेपी के टिकट पर चुनीं गईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अनदेखी की।
बहरहाल साध्वी पहले ही मुसीबत में फंस चुकी हैं। इसके बाद पीएम मोदी को आगे आकर कहना पड़ा की वह उन्हें कभी माफ नहीं कर सकेंगे। अभी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर बीजेपी के अनुशासन समिति की कार्रवाई की तलवार भी लटकी हुई है। ऐसे में साध्वी को मोदी की अनदेखी महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने साध्वी के बयान पर जताई नाराज़गी, राबड़ी देवी ने ली चुटकी
यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं कर पाऊंगा : पीएम मोदी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)