सच को किसी सजावट की जरुरत नहीं होती : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायबरेली को करोड़ों को सौगात देंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 1 एक हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। इतना ही नहीं पांच सौ प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण किया।साथ ही रायबरेली एम्स में छात्रावास उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार के काम का नतीजा है कि पिछले वर्ष 711 कोच बने। मैं छोटा सोचने की आदत नहीं रखता। पीएम ने कहा कि मैं रायबरेली के लोगों व भूमि को नमन करता हूं। इसी भूमि पर पण्डित अमोल शर्मा हुए। आज मैं उस भूमि पर हूँ जिसने साहित्य, राजनीति सहित सबको दिशा दिखाई है।
प्रधानमंत्री का भाषण अपडेट
: हमने 2014 में सरकार बनने के बाद 2016 जैकेट दिए-पीएम
हमारी सेना की सुरक्षा के प्रति कांग्रेस से 2009 में भारतीय सेना ने लाखों बुलेटप्रूफ जैकेट मांगे मगर 2014 तक नही खरीदा-पीएम
सेना के लिए मैं कड़ें से कड़ें फैसले लेने में पीछे नही हटूंगा-पीएम
Also Read : प्रयागराज : एयरपोर्ट टर्मिनल का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
सच को श्रृंगार की जरूरत नहीं होती, झूठ चाहे जितना बोलो इसमें जान नहीं होती
सेना के प्रति कांग्रेस सरकार का रवैया क्या रहा इसके लिए देश उन्हें माफ नही करेगा-पीएम
हमारे लिए दल से बड़ा देश है और जीवन पर्यंत रहेगा-पीएम
झूठ बोलने वालों पर सत्य बोलने वालों की विजय होती है-पीएम
इन लोगों के लिए हमारी सेना झूठी हैं, हमारी सेना की रक्षा मंत्री झूठी हैं, हमारे वायु सेना के अफसर भी झूठे हैं-पीएम
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)