पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) ने शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। भारतीय रेलवे की मोस्ट अवेटिड ट्रेन-18 या ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया।
PM @narendramodi flags off India's first semi-high speed train Vande Bharat Express in New Delhi. pic.twitter.com/0E7gYaB3Yo
— BJP (@BJP4India) February 15, 2019
A grateful nation bows to the martyrs of Pulwama.
A befitting reply will be given to the perpetrators of the heinous attack and their patrons.
No force will succeed in disturbing peace, progress and stability of India. pic.twitter.com/hFq0pUByVJ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2019
इससे पहले भारत की सबसे तेज ट्रेन का पीएम मोदी ने निरीक्षण किया। नई दिल्ली स्टेशन से लाइव अपडेट दे रहे जी डिजीटल संवाददाता विवेक तिवारी ने बताया कि आम यात्रियों के लिए यह ट्रेन 17 फरवरी से शुरू होगी। पीएम मोदी ने ट्रेन को करीब 11:25 बजे बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई दिल्ली से वाराणसी तक जाएगी ट्रेन
शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन वाराणसी तक जाएगी। ट्रेन में रेल अधिकारियों के साथ पत्रकारों का ग्रुप भी गया है। ट्रेन को रवाना करने से पहले पीएम ने रेल अधिकारियों के साथ ट्रेन के अंदर निरीक्षण किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि ट्रेन को चेन्न्ई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है। उन्होंने मेक इन इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि रेलवे ने इसे सही दिशा दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)