पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

pm modi vande bharat express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) ने शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर  किया रवाना। भारतीय रेलवे की मोस्ट अवेटिड ट्रेन-18 या ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया।

इससे पहले भारत की सबसे तेज ट्रेन का पीएम मोदी ने निरीक्षण किया। नई दिल्‍ली स्‍‍‍‍‍‍‍टेशन से लाइव अपडेट दे रहे जी डिजीटल संवाददाता विवेक तिवारी ने बताया कि आम यात्रियों के लिए यह ट्रेन 17 फरवरी से शुरू होगी। पीएम मोदी ने ट्रेन को करीब 11:25 बजे बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नई दिल्ली से वाराणसी तक जाएगी ट्रेन

शुक्रवार को नई दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन वाराणसी तक जाएगी। ट्रेन में रेल अधिकारियों के साथ पत्रकारों का ग्रुप भी गया है। ट्रेन को रवाना करने से पहले पीएम ने रेल अधिकारियों के साथ ट्रेन के अंदर निरीक्षण किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि ट्रेन को चेन्न्ई इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री में तैयार किया गया है। उन्होंने मेक इन इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि रेलवे ने इसे सही दिशा दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)