लखनऊ पहुंचे PM मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल ने किया स्वागत

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी  कांग्रेस के गढ़  रायबरेली का दौरा करेंगे। इस दौरान वेमार्डन कोच फैक्ट्री का दौरा भी करेंगे। साथ वे प्रयागराज में कुंभ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। 

प्रधानमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। पीएम की अगवानी के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान राज्यपास रामनाईक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को जब गांधी परिवार के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली में होंगे तो मॉडर्न कोच फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे। इस प्रॉजेक्ट को मोदी सरकार अपनी फ्लैगशिप स्कीम ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता के उदाहरण के तौर पर पेश करती है। यहां के दौरे से पीएम मोदी साफ तौर पर 2019 के आम चुनाव के लिए भी एक तरह से बढ़त दर्ज करने का प्रयास करेंगे।

pm modi lko

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी की सिक्यॉरिटी के लिए पांच केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी, चार कंपनी आरएएफ और एक कंपनी सशस्त्र सीमा बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा 10 कंपनी पीएसी और 10 जिलों के एसपी भी सुरक्षा में लगाए गए हैं।पीएम मोदी के पहले रायबरेली दौरे को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 2014 चुनावों में कांग्रेस को यूपी से दो ही सीटें आई थीं।

दौरे के एक दिन पहले ही विरोध में लगाए गए पोस्टर

प्रधानमंत्री के दौरे के ठीक एक दिन पहले ही रायबरेली में पीएम गो बैक के पोस्टर लगाकर दौरे का विरोध जताया गया। बैनरों में पीएम मोदी को किसान, नौजवानों का विरोधी बताया गया है। पोस्टर में लिखा है कि ना राम के ना रहीम के, ना आम के न काम के, किसानों के दुश्मन, बिजनेसमैन के दोस्त और सत्ता का पुजारी बताया है। साथ ही पीएम को देश का विनाशक और तानाशाह बताते हुए वापस जाओ लिखा गया गया है।

पीएम रायबरेली को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी 16 दिंसबर को रायबरेली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम रायबरेली की जनता को करोड़ों की सौगात दे सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More