प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं कर पाऊंगा : पीएम मोदी

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। ​इस पर काफी विवाद हुआ और बीजेपी से प्रज्ञा को समर्थन नहीं मिला। इसके बाद प्रज्ञा ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी थी। पीएम मोदी ने अब इस पर सख्त प्रतिक्रिया दी है।

प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान पर पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को मन से कभी माफ नहीं करुंगा।

यह अलग बात है कि प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली-

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह अलग बात है कि उन्‍होंने (प्रज्ञा ठाकुर) माफी मांग ली लेकिन मैं अपने मन से माफ नहीं कर पाऊंगा।

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो भी बातें कही गई हैं ये भयंकर खराब है। हर प्रकार से घृणा के लायक है। सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं चलती। इस प्रकार की सोच नहीं चल सकती। ऐसा करने वालों को 100 बार आगे सोचना पड़ेगा।’

नाथूराम गोडसे को बताया था देशभक्त-

बता दें कि 16 मई को एक रोड शो से लौटते समय प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। हालांकि देर शाम उन्होंने अपने बयान पर ट्वीट कर माफी मांग ली थी।

यह भी पढ़ें: वोट डालने के बाद बोले राहुल – पीएम मोदी ने नफरत से प्रचार किया