अवध और पूर्वांचल को साधने भगवान राम की शरण में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या जिले में चुनावी रैली करेंगे। वह यहां करीब एक घंटा बिताएंगे। वह लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद, अंबेडकरनगर और कौशांबी में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे।
भगवान राम की नगरी अयोध्या पिछले 3 दशक से देश की सियासत का केंद्र रही है। ऐसे में पीएम मोदी अवध और पूर्वांचल को साधने के लिए बुधवार भगवान राम की नगरी अयोध्या की रणभूमि में उतर रहे हैं। पीएम मोदी की रैली अयोध्या जिले के मया बाजार में होगी। यह रैली स्थल रामजन्म भूमि से सिर्फ 24 किलोमीटर की दूरी पर है।
वह लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद, अंबेडकरनगर और कौशांबी में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। भाजपा नरेंद्र मोदी की इस रैली के माध्यम से पांचवें और छठे चरण की यूपी लोकसभा सीटों को अपने पाले में करने की जुगत में है।
2014 जैसे नतीजे दोहराने की रणनीति-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की गठबंधन के साथ-साथ कांग्रेस के प्रियंका गांधी कार्ड से बने राजनीतिक समीकरण को तोड़ने और पूर्वांचल के सियासी माहौल को एक बार फिर मोदीमय कर भाजपा के लिए 2014 जैसे नतीजे दोहराने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
पांचवें चरण की वोटिंग से पहले नरेंद्र मोदी की अयोध्या कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम का यह दौरा अयोध्या के आस-पास की सीटों पर सियासी फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: ऐन मौके पर महागठबंधन ने बदला प्रत्याशी, अब पीएम मोदी को टक्कर देंगे तेज बहादुर
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का दावा, मेरे डर से रुकीं आतंकवाद की घटनाएं
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)