PM Modi का काशी दौरा : छह हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

अमूल डेयरी प्लांट के लोकार्पण के दौरान दस जिलों के एक लाख किसानों से होंगे रूबरू

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 से 24 फरवरी के बीच प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पीएम के काशी दौरे के मद्देनजर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री इस बार करखियांव में पूर्वांचल के 10 जिलों के एक लाख किसानों से रूबरू होंगे. पिंडरा विकास खंड के करखियांव में प्रस्तावित जनसभा में वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और चंदौली के तकरीबन 50 हजार भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री अपने इस बार के वाराणसी दौरे में लगभग छह हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Also Read : Agra में मां और बेटे की हत्या के बाद व्यापारी ने लगा ली फांसी

प्रशासनिक अफसरों के अनुसार प्रधानमंत्री करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही प्लांट से जुड़े पूर्वांचल के 10 जिलों के किसानों को बोनस वितरित करेंगे. इसके अलावा अमूल डेयरी प्लांट के पास करीब एक हजार करोड़ रुपये की परियोजना भेल के हाइड्रोजन प्लांट और वंदे भारत ट्रेन के पार्ट्स निर्माण यूनिट का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान नरेंद्र मोदी 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

संत रविदास की जन्मस्थली भी जाएंगे पीएम

करखियां के बाद प्रधानमंत्री संत गुरु रविदास की जयंती पर उनकी जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर जाएंगे और खेल स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित करेंगे. करखियांव में खुलने वाले भारत हैवी इलेक्ट्किल्स लिमिटेड (भेल) की यूनिट में वंदे भारत एक्सप्रेस के पार्ट्स भी बनेंगे. इस यूनिट को खोलने की तैयारियां जोरों पर है. यहां से पार्ट्स बनकर अन्य शहरों में भी जाएंगे. फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण चेन्नई की इंट्रीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में होता है. लोहता साइड न्यू वाशिंग पिट की ओर वंदे भारत की मरम्मत होगी. अभी रैक आदि के मरम्मत का काम नई दिल्ली समेत अन्य शहरों में होता है.

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक मरम्मत आदि के लिए स्थान चिह्नित कर लिया है. वाराणसी दौरे पर पिछले दिनों आए मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर वंदे भारत के मरम्मत केंद्र को जल्द शुरू करने पर जोर दिया था. रेल अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस वाराणसी में ही होगा. रेलवे इसे निजी कंपनी के हाथों में सौंप सकती है. प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. अफसर दिन रात होमवर्क करने में जुटे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More