22 जनवरी को अयोध्या में चार घंटे बिताएंगे PM Modi

जानें प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

0

 PM Modi Program: अयोध्या में श्रीराम लला की प्रतिमा की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. 22 जनवरी को कुछ परोहितों के मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्रतिमा की स्थापना करेंगे. इसके लिए बीते पांच दिनों से अयोध्या में पूजन अनुष्ठान जारी है, आज अनुष्ठान का छठा दिन है. आज 114 कलशों के जल से रामलला की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा.

इसके साथ ही अयोध्या में प्राण – प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम में करीब 50 मिनट तक पीएम मोदी मंदिर के गर्भगृह में रहने वाले है. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाने की तैयारी है. वही आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक दिन में 11 से 12 बजे का समय पीएम मोदी के लिए तय किया गया है. ऐसे में आइए जानते है 22 जनवरी को क्या रहेगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम …..

जानें क्या रहेंगा 22 जनवरी को पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

10:20 मिनट : अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
10:45 मिनट : हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचेगे
10:55 मिनट : राम जन्मभूमि पहुंचेंगे पीएम मोदी
12:05 मिनट से 12:55 तक : प्राण – प्रतिष्ठा पूजन करेंगे पूजन का कार्यक्रम करेंगे पीएम मोदी
01:00 बजे : राम मंदिर उद्घाटन में आए अतिथियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
02:05 मिनट : कुबेर टीला पहुंचकर श्रमिकों व अन्य लोगों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी
02:25 मिनट : हेलिपैड के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी
02:40 मिनट : हेलिपैड से एयरपोर्ट जाएंगे पीएम मोदी
03:05 मिनट : दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ये है सुरक्षा के इंतजाम

आपको बता दें कि, 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसके मद्देनजर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. साथ ही एनएसजी से प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला और पुरुष कमांडो को तैनात किया गया है. पूरे परिसर को अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच के बीच कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात है. अपर महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे है. यूपीएसएसएफ के जवान रामजन्म भूमि परिसर, गर्भगृह और पेट्रोलिंग ड्यूटी के साथ रेड जोन की सुरक्षा में लगाए गए है.

Also Read : Ram Mandir Pran Pratistha: औषधीय जल से रामलला की मूर्ति को कराया जाएगा स्नान

हेलीकॉप्टर और जैमर पहुंचेगें हवाई अड्डा

प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एहतियाती तैयारी की गयी है. डिपों में जरूरी तेल का स्टॉक एकत्र किया जा रहा है. शनिवार को दो हेलीकॉप्टर और जैमर वाली गाड़ियां आ गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More