मथुरा ब्रज उत्सव में शामिल होकर पीएम मोदी आज बनाएंगे ये रिकॉर्ड

0

मुरली वाले की नगरी में हर साल की तरह इस साल भी भव्य ब्रज रज उत्सव का आयोजन किया गया है. यह उत्सव कान्हा भक्तों मे अध्यात्म और संस्कृति के रंग घोलने का काम करता है. यह उत्सव कान्हा भक्तों के लिए और भी खास होने वाला है, क्योकि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महोत्सव में शामिल होकर भक्ति रस में सराबोर होने वाले है. पीएम मोदी करीब चार घंटे के दौरे पर मथुरा पहुंचेगे तथा सबसे पहले कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन करेंगे.

इसके साथ ही पीएम मोदी रिकॉर्ड बनाने वाले है, क्योंकि पद पर रहते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने वाले ये पहले नेता होंगे. आपको बता दें, आजादी के बाद से अब तक कोई भी नेता पद पर रहते हुए मथुरा यात्रा पर नहीं पहुंचा है. ऐसा करने वाले पहले पीएम मोदी ही होंगे. इसके साथी ही PM मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि से रेलवे स्टेशन पर भक्त मीराबाई जन्मोत्सव में भाग लेंगे.

क्या है पीएम मोदी के आगमन पर तैयारियां ?

प्रोटोकॉल के अनुसार, पीएम मोदी मथुरा में चार घंटे पांच मिनट तक रूकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से मथुरा पहुंचेंगे और फिर सड़क से श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाएंगे. साथ ही वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि का निरीक्षण और पूजन करेंगे और इसके बाद भक्त मीराबाई के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी श्रीकृष्ण जन्मभूमि से रेलवे मैदान पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के कृष्ण भक्त मीराबाई के जन्मोत्सव में लगभग तीन घंटे तक इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, PM Modi की मौजूदगी में मीराबाई पर आधारित पांच मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. इसके साथ ही पीएम मोदी भक्त मीरा को याद करने के लिए डाक टिकट भी जारी करेंगे. इस दौरान मथुरा की सांसद हेमा मालिनी मीराबाई के जीवन पर एक डेढ़ घंटे की नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी.

मीराबाई जन्मोत्सव समारोह में पीएम मोदी पहली बार 525 रूपए का सिक्का जारी करेंगे. बता दें कि, यह पीएम मोदी की चौथी मथुरा यात्रा होने वाली है.वह दूसरी बार कृष्ण जन्मभूमि जा रहे है. 32 वर्ष पहले नरेंद्र मोदी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दर्शन किया था। वह तब प्रधानमंत्री नहीं थे, 1991 में, प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के संगठन मंत्री के रूप में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का दौरा किया था. वह मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रतिनिधि सभा की बैठक में भी भाग लेने आए हैं.

also read : देव दीपावली पर 12 लाख से अधिक दीयों से जगमग होंगे काशी के सभी घाट 

पीएम मोदी के दौरे से भक्तों ने लगाई ये उम्मीद

मथुरा के लोगों को उम्मीद है कि पीएम मोदी बांके बिहारी कॉरिडोर के बजट और ब्रॉड गेज की जगह पर एक एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक का ऐलान करेंगे. इसके साथ ही लोग मथुरा और टेक्सटाइल पार्क को एनसीआर में शामिल करने की पुरानी मांग पर किसी घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं. आपको बता दें कि, कृष्ण जन्मभूमि के एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रखा है, इस पर कभी भी निर्णय हो सकता है. हिंदू पक्ष को उम्मीद है कि ज्ञानवापी की तरह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भी एक न्यायिक सर्वे होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More