पीएम मोदी किसान सम्मलेन का आज करेंगे उद्घाटन, मिलोगी 16000 करोड़ की सौगात, किसानों को होगा लाभ

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) किसानों को बड़ा तोहफा देंगे। साथ ही कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए युवाओं और कृषि वैज्ञानिकों को मंत्र देंगे. बता दें कि आज दिल्ली के पूसा कैंपस में आयोजित ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए युवाओं और कृषि वैज्ञानिकों को मंत्र देंगे. इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 12वीं किस्त रिलीज करेंगे. इस बार 8 करोड़ किसानों को 16,000 करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं.

क्या है किसान समृद्धि योजना क्या है इसके फायदे: रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत देश में उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से इन केंद्रों में बदला जाएगा. किसानों की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेंगे. कृषि-सामग्रियों जैसे-उर्वरक, बीज, उपकरण, मिट्टी जांच, बीज जांच और उर्वरकों के परीक्षण की सुविधाएं इनमें उपलब्ध करवाई जाएंगी.

इन केंद्रों के जरिए किसानों में खेती को लेकर जागरूकता पैदा करने, और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का इंतजाम होगा. देश के करीब 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को समृद्धि केंद्रों में परिवर्तित करने का प्रस्ताव है.

16000 करोड़ की मिलेगी सौगात: किसान सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त रिलीज की जाएगी. करीब 16,000 करोड़ रुपये एक साथ किसानों को ट्रांसफर होंगे. इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष का लाभ दिया जा रहा है. योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी. इसके तहत अभी तक पात्र किसान परिवारों को पीएम-किसान के योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है.

इसी मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कृषि स्टार्टअप्स सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे. लगभग 300 स्टार्टअप्स सटीक खेती, फसल कटाई और मूल्य संवर्धन समाधानों, अपशिष्ट से धन, छोटे किसानों के लिए मशीनीकरण, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कृषि लॉजिस्टिक से संबंधित अपने इनोवेशन का प्रदर्शन करेंगे. यह मंच स्टार्टअप्स को किसानों, एफपीओ, कृषि-विशेषज्ञों, कॉरपोरेट्स आदि के साथ बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा. स्टार्टअप्स भी अपने अनुभव साझा करेंगे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More