PM मोदी ईमानदार करदाताओं को करेंगे सम्मानित, एक विशेष प्लेटफॉर्म करेंगे लॉन्च

नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष प्लेटफॉर्म लांच करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन-ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ प्लेटफॉर्म के लान्च से प्रत्यक्ष कर सुधारों में काफी बदलाव होंगे।”

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लांच किया जाएगा विशेष प्लेटफार्म

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी लांच के समय मौजूद रहेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस विशेष प्लेटफार्म को लांच किया जाएगा।

समारोह में कई चैबर्स ऑफ कमर्स, व्यापार संगठन, चार्टर्ड अकाउंट संगठन, आयकर विभाग के अधिकारी के अलावा कई नामी करदाता भी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेंगे।

प्रत्यक्ष कर के सुधार में होगा विकास

सरकार ने कहा कि इससे केंद्र सरकार और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के हाल के वर्षो में प्रत्यक्ष कर के सुधार में विकास होगा।

पिछले साल कॉरपोरेट टैक्स की दरें 30 फीसदी से घटाकर 22 फीसदी कर दी गई थीं और नई विनिर्माण इकाइयों के लिए दरों को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया था। सरकार ने लाभांश वितरण कर को भी खत्म कर दिया है।

टैक्स की नीतियों में आएगी पारदर्शिता

साथ ही सरकार का खास जोर कर सुधारों पर है और कर दरों को कम करने और प्रत्यक्ष कर कानून के सरलीकरण पर भी जोर दिया गया है।

इससे टैक्स की नीतियों में पारदर्शिता आएगी, लोग आसानी से ऑनलाइन टैक्स भर सकेंगे।

पहले से चले आ रहे विवादित मामलों के निपटारे के लिए सरकार ने विवाद से विश्वास एक्ट 2020 को लागू किया है।

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे रहस्यमय दरवाजा, ‘नाग पाशम’ मंत्रों से किया गया बंद; खुल तो आएगी प्रलय !

यह भी पढ़ें: यहीं से जाता है पाताल का रास्ता, दफन है कलयुग के अंत का रहस्य

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)