पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना, कहा- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल को एक बार फिर से सौगात दी है। पीएम ने गोरखपुर में एम्स अस्पताल और खाद कारखाने समेत कई परियजनाओं का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल को एक बार फिर से सौगात दी है। पीएम ने गोरखपुर में एम्स अस्पताल और खाद कारखाने समेत कई परियजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को देश को सौंपा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। इनको सिर्फ लाल बत्ती के लिए सत्ता चाहिए।
अनाज होते हुए भी गरीबों को नहीं मिलता था:
पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से समाजवादी पार्टी पर गहरा तंज कसते हुए कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश जनता है कि लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब रहा है। इनको जमीन कब्जाने के लिए, माफियाओं को छूट देने के लिए और आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए सरकार चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में हमने वह दिन भी देखे हैं, जब अनाज होते हुए भी गरीबों को नहीं मिलता था।
सदी की शुरुआत में था सिर्फ 1 एम्स, अब बन रहे हैं 16
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंसेफलाइटिंस से मुक्त के अभियान को एम्स और आईसीएमआर रिसर्च सेंटर बनने से और मजबूती मिलने के साथ ही दूसरी बीमारियों से बचाव में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को आगे बढ़ने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ और सस्ती होना बहुत जरूरी है। पीएम ने कहा कि सदी की शुरुआत में था सिर्फ 1 एम्स था, लेकिन अब देश भर में 16 नए एम्स बन रहे हैं।
भाजपा सरकार ने दूर किया खाद की कमी का संकट:
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने खाद के संकट को रोकने के लिए तीन सूत्रीय रणनीति बनाई। यूरिया का गलत इस्तेमाल रोकने के साथ ही नीम कोटिंग की। इसके अलावा सरकार ने यूरिया उत्पादन केंद्रों को फिर से शुरू करने पर जोर दिया। गोरखपुर की तरह ही देश के अन्य हिस्सों में 4 और कारखाने बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे एजाज पटेल, सभी 10 विकेट लेकर मचाया तहलका
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)