मैं काशी को लेकर निश्चिंत था, इसलिए तो मौज में जाकर केदारनाथ में बैठ गयाः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में दोबार जीत कर पहुचे पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेता मौजूद हैं।
पीएम मोदी का वाराणसी में संबोधन:
इस मौके पर अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं उसका पालन करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं।
एक महीने पहले जब मैं यहां था, जिस आन-बान-शान के साथ काशी ने एक विश्व रूप दिखाया था, वो सिर्फ काशी या यूपी को प्रभावित करने वाला नहीं था, उसने पूरे देश को प्रभावित किया था।
शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था। इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था। नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था ।
ये भी पढ़ें: Photo: दोबारा PM बनने जा रहे मोदी ने लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद
काशी को लेकर निश्चिंत:
काशी को लेकर मैं पूरी तरह निश्चिंत था। जब मतदान हो रहा था तब भी निश्चिंत था और जब मतगणना हो रही थी तब भी निश्चिंत था। इसीलिए तो मौज से जाकर केदारनाथ में बैठ गया।
इस चुनाव को काशी के हर गली का मोदी लड़ रहा था। इस पूरे चुनाव अभियान को कार्यकर्ताओं ने चलाया। काशी के कार्यकर्ता ही नरेन्द्र मोदी बन गए थे।
काशी की बेटियों ने स्कूटी यात्रा निकाली थी, इस स्कूटी यात्रा की चर्चा पूरी दुनिया में हुई।
यूपी में जीत की हैट्रिक लगी है। उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को एक नई दिशा दे रहा है।
मैं काशी के संगठन से जुड़े लोगों का, हर कार्यकर्ता का और हर समर्थक का इस बात के लिए आभार करता हूं कि उन्होंने इस चुनाव को जय-पराजय के तराजू से नहीं तोला। उन्होंने चुनाव को लोक संपर्क, लोक संग्रह, लोक समर्पण का पर्व माना।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)