भारत का तेजी से कल्याण करेंगे सुनिश्चित – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सिंगापुर-इंडिया हैकेथॉन 2019 के विजेताओं सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की भारत से ‘‘बहुत उम्मीदें’’ हैं और उनकी सरकार देश को ‘महानता’ के उस रास्ते पर ले जाएगी जहां वह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा।
प्लास्टिक अभियान की चर्चा की
उन्होंने आगे कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आने के बाद तमिलनाडु के पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को दोहराया।हाल ही में संपन्न अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान मैंने देखा कि विश्व की आगे बढ़ रहे भारत से बहुत उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें : 77 वर्ष की आयु में अभिनेता वीजू खोटे का निधन, सिनेजगत में शोक की लहर
तेजी से कल्याण सुनिश्चित