प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सदैव अटल समाधि गए। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के कई नेता अटल स्मारक पर उपस्थित थे।
वे गुरुवार सुबह राजघाट भी गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय समर स्मारक भी गए।
राष्ट्रीय चुनाव में भाजपा की अविश्वसनीय जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को दूसरे सीधे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को शाम सात बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे।
मशहूर हस्तियों को भेजा गया न्योता-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बृहस्पतिवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिये फिल्म, खेल और उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों को न्योता भेजा गया है।
कुल मिलाकर छह हजार से ज्यादा अतिथियों के समारोह में शरीक होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: मोदी शपथ ग्रहण समारोह में इन जानी-मानी हस्तियों को मिला न्योता
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण : बंगाल हिंसा में मारे गए BJP कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी मिला न्यौता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)