अमेरिका में लगे ‘मोदी-मोदी’ के जयकारे, पीएम का हुआ जोरदार स्वागत, देखें तस्वीरें

pm modi america

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार तड़के करीब 3.30 बजे वाशिंगटन पहुंचे।

दो साल में पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है, जिसमें वहां सत्ता भी बदल गई है। अपने इस अहम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

छाता लेकर बाहर निकले पीएम मोदी-

पीएम मोदी का विशेष विमान वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर हल्की बारिश के बीच उतरा। प्रधानमंत्री मोदी छाता लेकर बाहर निकले और लोगों का अभिवादन किया।

यहां भारतीय समुदाय के लोग ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए पीएम मोदी का स्वागत किया और मोदी-मोदी का जयकारा लगाया।

इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इसके बाद मोदी ने होटल में समुदाय के सदस्यों के साथ संवाद किया। बता दें कि भारतीय-अमेरिकियों के बीच मोदी काफी लोकप्रिय है।

अमेरिका में पीएम मोदी के कार्यक्रम-

narendra-modi

पीएम मोदी कल शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

पीएम मोदी वाशिंगटन दौरे के दौरान व्यक्तिगत रूप से हो रहे पहले क्वाड लीडर्स सम्मेलन में भाग लेंगे और द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

इसके बाद वे न्यूयार्क के लिए रवाना होंगे जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में हिस्सा लेंगे और उसे संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा आज से शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें: शानदार पहनावे के शौकीन पीएम मोदी, जानें कौन करता है कपड़ों पर खर्च

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)