ब्रिक्स सम्मेलन : पीएम ने उठाया आंतकवाद का मुद्दा
चीन के शियामेन में चल रहें ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद और सुरक्षा का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने विकास के कार्यों के लिए नई पहल की जरूरत और आपसी सहयोग पर जोर दिया है।
read more : कोहली की निगाहें अब ‘सचिन’ के ‘रिकार्ड’ पर …
ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी के जल्द गठन पर जोर दिया
पीएम मोदी ने कहा है कि विकास के काम के लिए नई पहल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग से ही विकास होगा। पीएम मोदी ने इस सम्मेलन में विकासशील देशों की सरकारी और निजी इकाइयों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी के जल्द गठन पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘’हम गरीबी के उन्मूलन के लिए, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कौशल, खाद्य सुरक्षा, लैंगिक समानता, ऊर्जा और शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में हैं।
read more : …ताकि ‘गरीबी’ इन बच्चों के ‘भविष्य’ में रोड़ा न बनें
साथ मिलकर काम कर सकते हैं
’’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’ब्रिक्स ने अनिश्चितता की ओर बढ़ते विश्व में सहयोग, स्थिरता और विकास के लिए एक जीवंत खाका तैयार किया है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स देश सौर ऊर्जा एजेंडे को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।’’ पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स देशों ने पहली बार कर्ज देने शुरू कर दिए हैं।
read more : एटीएम से ‘200 रुपये’ का नोट ‘जेब’ में जाने में लगेगा वक्त
सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे
सम्मेलन के लिए यहां आए नेता एक पूर्ण सत्र में भी हिस्सा लेंगे जहां वे प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिक्स के सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा ये नेता, वैश्विक अर्थव्यवस्था और चुनौतियों सहित महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी मंथन करेंगे। शिखर सम्मेलन श्यामन घोषणापत्र को मंजूरी मिलने के साथ ही संपन्न हो जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)