काशीवासियों के साथ अपना जन्मदिन मना सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और काशी का रिश्ता साल दर साल और प्रगाढ़ होता जा रहा है। मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचते हैं, कुछ न कुछ देकर जाते हैं। मोदी का आगामी दौरा बेहद खास होने जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि मोदी अपने जन्मदिन यानि 17 सितंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वह दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएँगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
काशीवासियों को देंगे ये गिफ्ट
मोदी अपने जन्मदिवस पर काशी की जनता को तोहफा भी देंगे। माना जा रहा है कि दो दिवसीय दौरे पर वो स्मार्ट सिटी योजना के तहत छितौनी कोट में बने कान्हा उपवन और पंडित दिन दयाल स्मारक में लग रही पंडित दीन दयाल उपाधयाय की 63 फिट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण भी कर सकते हैं। साथ ही गोदौलिया में बनाने वाली मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री आपने इस दौरे पर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री आज से जापान और कोरिया के पांच दिनों के दौरे पर
‘फिट इंडिया’ थीम पर मनेगा जन्मदिन
प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे पर काशी आने की संभावना है। सूत्रों की माने तो इस बार प्रधानमंत्री का जन्मदिन काशी में ‘फिट इंडिया’ की थीम पर मनाया जाएगा। इसके लिए जनपद में स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम एक हफ्ता पहले से शुरू हो जायेंगे। पार्टी पदाधिकारियों की माने तो ज़िले भर में 13 सितम्बर से ही अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य जांच, रक्तदान सहित फिट इंडिया के मद्देनज़र अलग अलग शिविर लगाए जायेंगे। प्रधानमंत्री 17 सितम्बर को दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताने के बाद प्रबुद्धजनों से मुलाक़ात करेंगे।