नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत फ्रांस दौरे पर रवाना हो गए हैं. इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट 2025 की सह-अध्यक्षता करेंगे. 11 फरवरी को पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग पर चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अपने दौरे से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अगले कुछ दिनों में मैं फ्रांस और अमेरिका में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. एआई समिट में भारत को-होस्ट के रूप में शामिल होगा. राष्ट्रपति मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी. हम मार्सिले में एक वाणिज्य दूतावास का भी उद्घाटन करेंगे.”
ALSO READ: Aero India 2025: शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
फ्रांस में उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री के सम्मान में 10 फरवरी को एलिसी पैलेस में एक वीवीआईपी रात्रिभोज आयोजित किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों समेत कई देशों के शीर्ष नेता और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करेंगे, जहां व्यापार, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा होगी.
मार्सिले में भारतीय सैनिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
शिखर सम्मेलन के बाद 11 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों मार्सिले जाएंगे, जहां वे पहले विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में बने मज़ारगेस युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
ALSO READ: परीक्षा चर्चा की क्लास,फेल होने से जिंदगी रुकती नहीः मोदी
कैडारैचे में भारत के वैज्ञानिक सहयोग का निरीक्षण
पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा कैडारैचे में अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) की यात्रा के साथ समाप्त होगी. यह परियोजना वैश्विक वैज्ञानिक सहयोग का अहम हिस्सा है, जिसमें भारत भी भागीदार है.
अमेरिका यात्रा पर भी जाएंगे पीएम
फ्रांस की यात्रा के बाद पीएम मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका जाएंगे. यह यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी. इस दौरान दोनों नेता आपसी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.