बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के अब कीजिए पेमेंट, भीम एप हुआ लांच

0

पीएम मोदी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126 जयंती पर नागपुर में भीम एप लांच किया है। ये एप बायोमेट्रिक बेस्ड सिस्टम पर काम करेगा। बता दें कि Aadhaar Pay मर्चेंट के लिए बनाया गया आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम है।भीम एप उन लोगों के लिए खास बनाया गया है जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और मोबाइल फोन नहीं है।

आधार पे एक ऐप है जो सिर्फ मर्चेंट के पास होगा। यूजर्स को सिर्फ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना है। विक्रेता इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें अपने फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड के जरिए इसमें रजिस्टर करना होगा।

मर्चेंट्स इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे इसके बाद कस्टमर्स से ऑनलाइन पेमेंट लेने के योग्य होंगे। कस्टमर्स के बैंक अकाउंट से पैसे सीधे मर्चेंट के बैंक अकाउंट में जाएंगे। इसके लिए कस्टमर से उनका आधार नंबर मांगा जा सकता है और किस अकाउंट से ट्रांस्फर करना है सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जा सकता है।

कस्टमर्स को आधार पे के जरिए पेमेंट करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे पेमेंट ऐप्स और POS मशीन की तरह इसमें इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी। बताया जा रहा है की इस स्कीम के तहत मर्चेंट्स को कैशबैक दिए जाएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा मर्चेंट्स इसे यूज करेंगे।

इसके लिए दो नई इंसेटिव स्कीम भी शुरू की गई है। इसमें भीम एप Cashback और रेफरल बोनस शामिल हैं। गौरतलब है कि IDFC बैंक ने अपना Aadhaar Pay ऐप पहले ही लॉन्च किया है। एक सटेटमेंट के मुताबिक भीम एप आधार प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी नागरिक बिना स्मार्टफोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेटिड कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर पहले से 27 बैंक शामिल हो चुके हैं इसके अलावा लगभग 3 लाख मर्चेंट्स भी इसके साथ आ गए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More