PM Modi:सोशल डिस्टेंसिंग’ बढ़ाएं, ‘इमोशनल डिस्टेंसिंग’ कम करें
क्वारन्टीन में रहने वालों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए
PM Modi ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि लोग ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ (सामाजिक दूरी) बढ़ाएं और ‘इमोशनल डिस्टेंसिंग’ (भावनात्मक दूरी) कम करें।
क्वारन्टीन में रहने वालों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए
PM Modi ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि हमें क्वारन्टीन में रहने वाले लोगों को साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: इलाहाबाद हाईकोर्ट का कर्मचारी बीमार, कोर्ट 3 दिन बंद
काम कर रहे बैंकरों, डिलीवरी बॉय, सफाईकर्मियों का आभारी होना चाहिए
PM Modi ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को कहा कि हमें बैंकरों, डिलीवरी बॉय, सफाईकर्मियों और उन लोगों का आभारी होना चाहिए जो
लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राणा कपूर को जेल में कोरोना का डर, मांगी जमानत
मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने और लॉकडाउन से उपजे हालातों के बीच PM Modi ने आज यानी रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। 63वें मन की बात संस्करण में PM Modi ने सबसे पहले लॉकडाउन की वजह से लोगों को हो रही परेशानियों के लिए माफी मांगी और कहा कि यह देश और देशवासियों को बचाने के लिए जरूरी था। PM Modi ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीवन और मृत्यु के बीच की लड़ाई है और हमें इस जंग तो जीतना ही होगा। उन्होंने कहा कि अभी जो हालात हैं, उसमें आप सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाने और इमोशनल डिस्टेंसिंग घटाने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान देने वाले फ्रंट लाइन सोल्जर्स का भी धन्यवाद दिया।
लोग मुझसे नाराज भी होंगे
पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से लोग मुझसे नाराज भी होंगे कि ऐसे कैसे सबको घर में बंद कर रखा है। मैं आपकी दिक्कतें समझता हूं, आपकी परेशानी भी समझता हू्ं, लेकिन भारत जैसे 130 करोड़ की आबादी वाले देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए ये कदम उठाइ बिना कोई रास्ता नहीं था।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)