पीएम मोदी ने ”Amrit Bharat Station Scheme” का किया उद्घाटन
जानिए कैसे कायाकल्प होगी रेलवे स्टेशनों की तस्वीर....
Amrit Bharat Station Scheme: लोकसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक राज्य को सौगात देते जा रहे हैं. वहीं राजस्थान पर तो पीएम मोदी की खास कृपा देखने को मिल रही है. सोमवार, 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. देश भर में 554 रेलवे स्टेशनों सहित 1500 ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रेल यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. इनमें राजस्थान में 21 रेलवे स्टेशन और 112 अंडरपास ओवरब्रिज शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में कुछ दिनों पहले 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.
राजस्थान के रेलवे स्टेशनों में परिवर्तन
15 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन (जयपुर) सहित राज्य के कई अन्य रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों का उद्घाटन किया था. खातीपुरा स्टेशन सहित अनेक रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया था. यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं दर्जनों रेलवे स्टेशनों में बदल गई हैं. 21वें रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के बाद अब यह जनता के लिए उपलब्ध हैं.
इन रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन
जिन रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किया गया है और उनका लोकार्पण होना चाहिए. रेलवे स्टेशनों में अजमेर जंक्शन, रानी, फतेहपुर शेखावाटी, धौलपुर, पाली मारवाड़, सोमेसर, खैरथल, गोविंदगढ़, सांगानेर, ब्यावर, गोगामेड़ी, नीम का थाना, खेड़ली, रायसिंह नगर, राजगढ़, बूंदी, फतेहनगर, दौसा, डीग, झालावाड़ नगर और जवाई बांध शामिल हैं.
अमृत भारत स्टेशन योजना का क्या है उद्देश्य
-रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान बनाना और अलग-अलग चरणों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की सुविधाओं को लागू करना है.
-भविष्य को देखते हुए स्टेशनों पर सिटी सेंटर और रूफ प्लाजा बनाया जाएगा.
– स्टेशन उपयोग अध्ययनों और हितधारकों की आवश्यकताओं पर नई सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
-यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाएं दी जाएंगी और मौजूदा सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाया जाएगा.
Also Read: Savarkar Death Anniversary: जानें सावरकर का क्यों रहा विवादों से नाता ?
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं…
– पहले से ही रेलवे स्टेशन की मौजूदा संरचनाओं, खासकर प्रवेश द्वारों को आकर्षक बनाया जाएगा.
– यात्रियों की सुविधा और आने वाले विकास के लिए जगह बचाने के लिए पुरानी इमारतों को स्थानांतरित किया जाएगा.
– जिस रेलवे स्टेशन पर संभव होगा, वहां नए भवन बनाने से अधिक पुरानी संरचनाओं को सुधार किया जाएगा.
– स्टेशनों पर प्रतीक्षा कक्ष, कैंटीन और अन्य खाद्य सुविधाएं होंगी.
– प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के दो स्टॉल लगाने के लिए जगह दी जाएगी.
– रेलवे स्टेशन पर बिजनेस मीटिंग्स के लिए सुविधाजनक और आरामदायक लाउंज बनाए जाएंगे.
-रेलवे स्टेशन पर हर जगह आसान भाषाओं वाले होर्डिंग्स और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि यात्री अपनी सुविधानुसार जानकारी हासिल कर सकें.
-सभी रेलवे स्टेशनों के पाथवे को पहले से अधिक चौड़ा किया जाएगा.
-स्टेशनों पर लिफ्ट, स्वचलित पाथ-वे, पार्किंग और रोशनी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.
-स्टेशन को पोस्टर, तस्वीर, मूर्तियों, कलाकृतियों और पौधों द्वारा सजाया जाएगा.
– स्टेशन पर बिजनेस मीटिंग्स के लिए आरामदायक और सुविधाजनक स्थान बनाए जाएंगे.
-यात्रियों को सुविधानुसार जानकारी मिलने के लिए रेलवे स्टेशन पर हर जगह आसान भाषाओं वाले होर्डिंग्स और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.
– सभी रेलवे स्टेशनों के पाथवे पहले से अधिक चौड़े होंगे.
– रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट, स्वचालित पाथवे, पार्किंग और रोशनी को सुधारेंगे.
-स्टेशनों पर स्थानीय कला का चित्रण करते हुए चित्र और कलाकृतियां लगाई जाएंगी.
– ट्रेन रखरखाव सुविधाओं और प्लेटफॉर्म लाइनों पर उच्च-स्तरीय प्लेटफॉर्म और गिट्टी वालो ट्रैक स्थापित किए जाएंगे.
– स्वयं क्लीनिंग नालियां होंगी, जो खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए गए कवर के साथ जल निकासी का रास्ता बनाएंगी.
– रेलवे स्टेशनों पर लगे केबलों को सुंदर डिजाइन मिलेगा.
– भविष्य में 5G नेटवर्क के लिए टावर स्पेस यात्रियों के लिए फ्री वाई-फाई प्रदान करेगा.
– स्टेशन पर कम रखरखाव वाली, टिकाऊ और डस्ट-प्रूफ सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा.
– आरामदायक और टिकाऊ फर्नीचर वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में लगाए जाएंगे.
– सार्वजनिक घोषणा प्रणाली में सुधार होगा.
– कुछ स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियां होंगी.
– रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार दिव्यांगजनों (विकलांग) के लिए विशेष सुविधाएं दी जाएंगी.
– महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग सुविधाओं के साथ पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाए जाएंगे.