रेलवे स्टेशनों को आधुनिकरण करने पर चल रह है काम : PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक दिन के दौर पर देहरादून पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां पर इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन (inaugurated) किया। पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। इस समिट में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। यह समिट दो दिन तक चलेगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
पीएम ने कहा कि उत्तराखंड में अलग SEZ है। वह स्पिरिचुअल इको जोन है जो स्पेशल इकोनॉमिक जोन से काफी ज्यादा है। जब मैं सीएम था तो गुजरात को साउथ कोरिया जैसा बनाना चाहता था, क्योंकि दोनों की जनसंख्या समान है, दोनों समुद्री तट पर हैं।
-दुनिया के कई देशों से हमारे राज्यों की ताकत ज्यादा है- पीएम मोदी
-उत्तराखंड हिंदुस्तान को उर्जावान बना सकता है- पीएम मोदी
-मेक इन इंडिया सिर्फ भारत के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए है- पीएम मोदी
– भारत में चौतरफा परिवर्तन का दौर-पीएम मोदी
– फूड प्रोसेसिंग के मामले में भी आज भारत दुनिया में पहले स्थान पर है- पीएम मोदी
– उत्तराखंड में निवेशकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए एक पोर्टल चल रहा है- पीएम मोदी
-आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ नागरिकों को हेल्थ बीमा मिल रहा है. अमेरिका, कनाडा की कुल जनसंख्या से ज्यादा यहां के लोगों को फायदा मिल रहा है- पीएम मोदी
-यहां रोजगार के लाखों नए अवसर बन रहे हैं- पीएम मोदी
-रेलवे लाइन के काम में दोगुनी गति से काम हो रहा है- पीएम मोदी
-सरकार 400 रेलवे स्टेशनों को आधुनिकरण करने पर काम कर रही है- पीएम मोदी
-इस समय देश में 100 नए एयरपोर्ट बनाने पर काम हो रहा है- पीएम मोदी
-उत्तराखंड की धरती पर हम सभी ऐसे समय में एकत्रित हुए हैं जब भारत में तेज समय में आर्थिक बदलाव हो रहा है. हम नए भारत की ओर बढ़ रहे हैं- पीएम मोदी साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)