PM Modi: राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर साधा निशाना

कहा - 'काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती है...'

0

PM Modi: पीएम मोदी ने गुरूवार को राज्यसभा में रिटायर हो रहे सदस्यों को विदाई भाषण देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की. इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यसभा से रिटायर हो रहे डॉ. मनमोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘वो 6 बार सदन के सदस्य रहें, वैचारिक मतभेद रहा, लेकिन उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है.

‘प्रधानमंत्री ने सेवानिवृत्त हो रहे सांसदों को याद करते हुए कहा कि, माननीय सांसदों को नए और पुराने दोनों संसद भवन में रहने का अवसर मिला है. ये सभी सहयोगी आजादी के अनमोल नेतृत्व का साक्षी बनेंगे. कोरोना महामारी के दौरान, हम सभी ने परिस्थितियों को समझा और परिस्थितियों के अनुकूल अपने आप को ढाला, किसी भी दल के सांसद देश हित के काम में पीछे नहीं रहे. ‘

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बांधे तारीफ के पूल

विदाई भाषण के दौरान पूर्व पीएम डा. मनमोहन सिंह की तारीफ के पूल बांधते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि, ‘डा. मनमोहन सिंह ने सदन का कई बार मार्गदर्शन किया.. जब सांसदों के योगदान का जिक्र होगा तो मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी. मनमोहन सिंह व्हीलचेयर में आए और एक मौके पर वोट किया. लोकतंत्र को ताकत देने आए..खास तौर पर उनके लिए प्रार्थना है कि वे हमारा मार्गदर्शन करते रहें.’

ब्लैक पेपर पर पीएम मोदी का निशाना

कांग्रेस भाजपा के श्वेत पेपर के खिलाफ ब्लैक पेपर लाने वाली है. ऐसे में विदाई भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती है और आज कालाटीका लगाने का प्रयास हुआ. पीएम मोदी ने कहा, ‘काले कपड़ों में सदन को फैशन शो देखने का भी मौका मिला.

Also Read: Baba Siddique Resigns: महाराष्ट्र कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

कभी-कभी कुछ काम इतने अच्छे होते हैं जो लंबे समय तक उपयोगी होते हैं. हमारे यहां कुछ अच्छी चीज कर लेते हैं तो परिवार में एक स्वजन ऐसा भी आ जाता है जो कहता है कि अरे नजर लग जाएगी काला टीका लगा देता हूं. आज पिछले 10 वर्षों में जो काम हुए हैं उसको किसकी नजर ना लग जाए इसलिए आज खड़गे जी काला टीका लगाकर आए हैं. आज हमारे कार्यों को नजर ना लग जाए इसलिए आप जैसे वरिष्ठ सांसद काला टीका लगाकर आए हैं तो ये अच्छी बात है.’

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More