पीएम मोदी ने विपक्ष को फिर घेरा, कांग्रेस हार गई तो क्या देश हार गया?

0

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कुछ न कुछ ऐसी समस्या है कि ये विजय को भी नहीं पचा पाते और 2014 के बाद से मैं देख रहा हूं कि ये पराजय को भी स्वीकार नहीं कर पाते।

‘एक देश, एक चुनाव’ पर पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार होते रहे हैं और होते रहने चाहिए। खुले मन से इस पर चर्चा होनी चाहिए।

आगे कहा कि बिना चर्चा के ये कह देना कि हम एक देश-एक चुनाव के पक्ष में नहीं हैं, कम से कम चर्चा तो करनी चाहिए। ये समय की मांग है कि देश में कम से कम मतदाता सूची तो एक हो।

पीएम ने जोड़ा कि GST, EVM, Digitization हो या BHIM App सबका विरोध, हर चीज में नकारात्मकता और अन्य चीजों की आपकी इस पराजय में चर्चा होगी।

बढ़ते अपराध पर बोले पीएम-

पीएम मोदी ने कहा कि अपराध होने पर उचित रास्ता कानून और न्यायिक प्रकिया से निकलना चाहिए। गुड टेररिज्म और बेड टेररिज्म से दुनिया को बहुत नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि हिंसा की घटनाएं चाहे झारखंड में हो, असम में हो या पश्चिम बंगाल में हो, हमारा एक मानदंड होना चाहिए। तभी हम हिंसा को रोक पाएंगे।

कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में-

राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार साहब को कांग्रेस ने देश का पहला गृहमंत्री बनाया था, वो पक्के कांग्रेसी थे। लेकिन मैं हैरान हूं कि जब गुजरात में चुनाव होते हैं तो वो कांग्रेस के पोस्टर में नजर आते हैं, लेकिन देश भर में कहीं नजर नहीं आते।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार साहब के सम्मान में हमने जो स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाया हैं, मैं आग्रह करूंगा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता एक बार तो वहां जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके आएं। मैं गुलाम नबी जी से भी अनुरोध करूंगा “कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में”।

 

यह भी पढ़ें: इमरजेंसी के 44 साल पर पीएम मोदी ने कहा – आज ही के दिन हुई थी लोकतंत्र की हत्या

यह भी पढ़ें: लखनऊ : 700 आमों के बीच खास दिखा ‘मोदी मैंगो’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More