पीएम मोदी ने BRICS के मंच से दिया दुनिया को संदेश, बोले- आतंकवाद के मुद्दे पर लोगों का दोहरा रवैया नहीं चलेगा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (23 अक्टूबर) को रूस के कजान शहर में 16वें BRICS Summit को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर लोगों का दोहरा रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा. भारत युद्ध का नहीं, बल्कि संवाद और कूटनीति का समर्थक है.

PM Modi ने दुनिया को दिया संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा, ब्रिक्स की बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया युद्ध, आर्थिक अनिश्चितता, क्लाइमेंट चेंज और आतंकवाद जैसी तमाम चुनौतियों का सामना कर रही है. विश्व में उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम को बांटने की बात हो रही है, लेकिन जो सबसे जरूरी मुद्दे हैं वो महंगाई की रोकथाम, फ़ूड सिक्योरिटी, एनर्जी सिक्योरिटी, हेल्थ सिक्योरिटी, वाटर सिक्योरिटी है. इसलिए सभी को इन्हें प्राथमिकता के तौर पर लेना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान आतंकवाद और टेरर फाइनेंसिंग के प्रति वैश्विक सहयोग की आवश्यकता को दर्शाता है. उन्होंने सभी देशों के बीच एकजुटता पर जोर दिया, खासकर युवाओं में कट्टरता को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने की आवश्यकता बताई.

यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा के सीटों के ऐलान के बाद ही बदलेगी सियासी तस्वीर, कांग्रेस ने अजय राय को बुलाया दिल्ली

ब्रिक्स के संदर्भ में, उन्होंने इसे एक समावेशी और विविध प्लेटफॉर्म के रूप में देखा, जो वैश्विक मुद्दों पर सकारात्मक योगदान दे सकता है. मोदी का यह संदेश इस बात पर जोर देता है कि ब्रिक्स एक विभाजनकारी समूह नहीं, बल्कि जनहित में कार्य करने वाला समूह है. यह दृष्टिकोण न केवल अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More