बनारस के कोतवाल का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने किया नामांकन, देखें तस्वीरें…
आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है. सुबह वह दशाश्वमेध घाट पहुंचें, जहां पर उन्होने गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में घाट पर पूजा की गई. PM मोदी के नामांकन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री, राज्यों के सीएम और एनडीए के अन्य प्रमुख नेता शामिल थे. आइए देखते पीएम मोदी नामांकन के कार्यक्रम की तस्वीरों में एक झलक…
9 बजे दशाश्वमेघ घाट पहुंचे पीएम मोदी
तय मुहूर्त पर नामांकन करने के लिए गंगा सप्तमी के अवसर पर सुबह 9 बजे दशाश्वमेघ घाट पर पहुंचे थे, इस दौरान पीएम मोदी ने स्नान आदि कर के मां गंगा का आशीर्वाद लिया.
पीएम मोदी ने की मां गंगा की आरती
मां गंगा में स्नान करने के बाद पीएम मोदी ने मां गंगा की आरती की थी, इस दौरान पीएम मोदी भक्ति रस में सराबोर नजर आए. वही इस गंगा पूजन के दौरान पीएम मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता, पैजामे के साथ लाल रंग साफा गले में डाले हुए नजर आए.
क्रूज पर सवार होकर नमो घाट गए पीएम मोदी
गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर क्रूज जहाज की यात्रा के लिए क्रूज पर सवार हुए और इसके बाद पीएम मोदी क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे.
काशी के कोतवाल की अनुमति लेने पहुंचे पीएम मोदी
क्रूज यात्रा के पश्चात पीएम मोदी पैदल ही काशी के कोतवाल यानी काल भैरव के दर्शन के लिए पहुंचे थे, इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे. काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी सफेद कुर्ता, पायजामें के साथ में भगवा रंग का साफा उड़े नजर आएं.
कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे
काल भैरव के दर्शन-पूजन और आशीर्वाद लेने के पश्चात पीएम मोदी नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे. यहां पहुंच पीएम मोदी ने अपने समर्थकों का अभिनंदन स्वीकार किया और नामांकन के लिए आगे बढ़े. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेता और 12 राज्यों के सीएम मौजूद रहे.
इसके पश्चात पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में अपना नामांकन दाखिल करने के लिए वाराणसी डीएम के कार्यालय पहुंच गए. इस दौरान उनके चार प्रस्तावक उनसे पहले वहां मौजूद रहे. इसके अलावा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहले ही कलेक् ट्रेट पहुंच गए थे.
Also Read: Varanasi: मोदी ने प्रस्तावकों से साधा सोशल इंजीनियरिंग…
पीएम मोदी ने तीसरी बार किया नामांकन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के अलावा चार प्रस्तावकों उनके साथ मौजूद रहे. PM मोदी अभी वाराणसी में हैं, उनकी एक झलक पाने के लिए बाहर भारी भीड़ आतूर है.