पीएम मोदी शिमला के कॉफी हाउस पहुंचकर, लोगों के साथ ली सेल्फी

0

पीएम मोदी बुधवार को शिमला के मॉल रोड पर आम लोगों के साथ कॉफ़ी पीते नजर आए। इस दौरान पीएम की लोगों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। मोदी हिमाचल प्रदेश के नए सीएम जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत के लिए आए थे। समारोह के बाद पीएम अपने काफिले के साथ हेलिपैड वापस आ रहे थे। इसी दौरान वो यहां के इंडियन कॉफी हाउस पर रुके। बता दें कि मोदी जब पार्टी के लिए काम करते थे तब उन्होंने काफी वक्त हिमाचल प्रदेश और खासकर शिमला में गुजारा है।

also read : DJ की आवाज से परेशान हुए उद्धव, सील हुआ रिजॉर्ट

काफी पुराने मशहूर इंडियन कॉफी हाउस में रुके

पीएम मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शिमला आए थे। समारोह के बाद वो काफिले के साथ हेलिपैड लौट रहे थे। उन्हें वापस दिल्ली जाना था। काफिला शिमला के माल रोड से गुजरा। इसी रोड पर शिमला का काफी पुराना और मशहूर इंडियन कॉफी हाउस है। पीएम यहां रुके। नीचे उतरे और अपने लिए कॉफी मंगवाई। रोड के दोनों तरफ हजारों लोग मौजूद थे। वो पीएम को देखना चाहते थे। मोदी कॉफी हाउस पर रुके। कॉफी का स्वाद लेने लगे। इसी दौरान कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते रहे।

इस माल रोड का किया था जिक्र

मोदी ने गुजरात के सीएम बनने से पहले काफी वक्त हिमाचल प्रदेश में गुजारा है। पिछले दिनों एक इलेक्शन रैली में प्रधानमंत्री ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शिमला का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि वो पार्टी के काम से यहां रहते थे। पीएम ने तब ये भी कहा था कि वो कैसे माल रोड के इसी इंडियन कॉफी हाउस में बैठकर साथियों से बातचीत करते थे। मोदी ने बताया था कि इसी इंडियन कॉफी हाउस में वो पत्रकारों और दूसरे लोगों से मिला करते थे।

Also Read: जयराम सरकार का शपथग्रहण आज, मोदी-शाह होंगे मौजूद

कॉफी से जुडी पीएम की कई यादें

1980 में यहां एक कॉफी 2 रुपए की मिलती थी। आज यहां इसका रेट 25 रुपए है। मोदी ही क्यों पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व अफगान राष्ट्रपति भी इसी काफी हाउस के मुरीद रहे और यहां आते रहे हैं। साल 2000 में तब के होम मिनिस्टर आडवाणी यहां आए थे। 2009 में वो मोदी के साथ यहां आए थे।

सियासत का मिजाज समझने की कोशिश

मोदी ने शिमला की एक रैली में कहा था- अपने पत्रकार दोस्तों के साथ इसी कॉफी हाउस में बैठता था और राज्य के पॉलिटिकल डेवलपमेंट्स को समझने की कोशिश करता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन दिनों मैं अपनी जेब से कॉफी के पैसे नहीं देता था। ये काम मेरे पत्रकार दोस्त ही करते थे। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 1994 से 2002 तक हिमाचल बीजेपी के इंचार्ज रहे हैं।

साभार: ( www.dainikbhaskar.com)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More