राजभर के बेटे की शादी पर PM ने दी बधाई, 11 जून को गाजीपुर जाएगी बारात 

0

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के घर में शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी रविवार को है. वाराणसी के सिंधौरा क्षेत्र स्थित आवास से बरात गाजीपुर के सदात जाएगी. इस शादी में यूपी के बड़े नेताओं के आने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई पत्र भेजकर शादी के लिए शुभकामनाएं दी है

बता दे कि राजभर ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम समेत देश के दिग्गज नेताओं को शादी का आमंत्रण दिया है. उनके बेटे की शादी 11 जून और वाराणसी में रिसेप्शन 13 जून को होगा।

 

पीएम मोदी ने दी बधाई…

वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपी राजभर को बधाई संदेश भेजा. इस बधाई कार्ड में लिखा कि अरुण और निकिता के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई. परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. इसके साथ ही अरुण और निकिता को नवजीवन के शुभारम्भ की बधाई देकर यह भी लिखा कि शुभ लग्न की बेला में जीवन में खुशियों की सौगात लाए. विश्वास और मित्रता की डोर से दोनों सदा बने रहें। रिश्ते में स्नेह रहे. बेहतर तालमेल से जीवन आगे बढ़े और समय के साथ संबंध और अधिक गहरा और मजबूत हो. इसी कामना के साथ नव दंपती को दीर्घ, सुखद और सौभाग्य पूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीष।

 

झूमता नजर आया पूरा परिवार….

बता दे कि ओपी राजभर के घर पर बारात से पहले वाली शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को हल्दी की रस्में निभाई गईं. पंडित जी ने आकर पूजा पाठ की और मड़वा गढ़ाने के साथ ही हल्दी उठाई गई. इसके बाद भाभी, बहनों और बुआओं ने अरुण को हल्दी लगाई. दीदी नीलम औऱ पुष्पा के साथ ही भाभी माधुरी, चाची मंजू हल्दी लगाने में सबसे आगे आगे दिखाई दीं. इस दौरान गीत संगीत का भी दौर चलता रहा. परिवार के बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी. बच्चे अपने ही धुन में थिरकते रहे. खुद अरुण भी खुद को नाचने से नहीं रोक सके. उनकी मां तारामनी राजभर की खुशियां देखते ही बन रही थीं. दादा सन्नू राजभर उर्फ़ पक्का सरदार, दादी जितना देवी भी साथ-साथ लोगों की बधाइयां लेते रहे। चाचा वीरेंद्र राजभर और जीजा बुद्धीराज राजभर भी लोगों की आवभगत में लगे दिखाई दिए।

अरुण, निकिता संग लेंगे सात फेरे… 

गाजीपुर सादात के सरदरपुर की रहने वाली निकिता राजभर के साथ उसी दिन अरुण सात फेरे लेंगे। अरुण की होने वाली पत्नी निकिता वाराणसी के ही धीरेंद्र महिला महाविद्यालय से बीबीए कर रही है. ओपी राजभर की बहू और अरुण राजभर की होने वाली पत्नी निकिता राजभर मूल रूप से गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के सरदरपुर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता कैलाश राजभर झारखंड के पिपरवार प्रोजेक्ट बचरा चतरा में स्थित कोल इंडिया में कार्यरत हैं.

पिता कैलाश ने बताया कि निकिता की प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक की शिक्षा डीएवी स्कूल बचराचतरा झारखंड से हुई है। वह इस समय वाराणसी के धीरेन्द्र महिला पीजी कॉलेज से बीबीए कर रही है. निकिता एथलेटिक्स की भी खिलाड़ी हैं. डांस के साथ गीत-संगीत में उसकी खास रुचि है।

READ ALSO- 3 दिनों में बढ़ जाएगा बिपारजॉय चक्रवात, 12-14 जून को हाई अलर्ट, जानिए बिपारजॉय है कितना घातक

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More