पिंक बूथ से बीएचयू में छात्राओं को मिलेगी सुरक्षा

0

वाराणसी में मिशन शक्ति फेज-4 विशेष अभियान के तहत IIT BHU में छात्राओं द्वारा मंगलवार को निवेदिता गर्ल्स हॉस्टल के पास पिंक बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस बूथ का उद्देश्य परिसर में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को बढ़ावा देना था. इस दौरान एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी आईआईटी बीएचयू के प्रभारी कुल सचिव सुरक्षाकर्मी प्रोफेसर महिला वार्डेन सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं. इस अवसर पर अधिकारियों ने सुरक्षा के टिप्स् भी दिये. परिसर में नाइट विजन वाले हाइटेक कैमरे इंस्टाल कर दिये गये हैं. यह कैमरे रात में भी क्लियर फुटेज देंगे.

Also Read : Fifa The Best Awards 2023: रिकार्ड तीसरी बार लियोनल मेस्सी बने फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

सुरक्षा, सम्मान व स्वा‍वलंबन का संदेश

पिंक बूथ के उद्घाटन के दौरान एसीपी भेलूपुर ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. पुलिस अफसरों के अनुसार पिंक बूथ के जरिये महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन का संदेश दिया गया. कहा कि पिंक बूथ पर महिलाओं की समस्याओं को सुनने के साथ समाधान किया जाएगा.

24 घंटे रहेगी तैनाती

जानकारी के मुताबिक, पिंक बूथ पर 24 घंटे महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया जाएगा. यदि किसी भी पीडित को पुलिस सहायता की जरूरत होगी तो तत्काल इस बूथ पर शिकायत दर्ज करा सकेंगी. शहर में थाना सिगरा के अलावा जैतपुरा, शिवपुर, दशाश्वमेध, मण्डुवाडीह, चोलापुर, कैंट, लोहता, रोहनिया में भी पिंक बूथ स्थापित किया जा रहा है. पिंक बूथ के लिए सही जगह का चयन चल रहा है. पिंक बूथ महिला कालेजों के पास बनाने पर खासा जोर है. क्राइम मैपिंग सिस्टम का ध्यान रखा जाएगा. जिन स्थानों के आसपास महिला अपराध चेन स्नेचिंग, मोबाइल/पर्स छिनैती, छेड़खानी की अधिक घटनाएं होती हैं, वहां पिंक बूथ स्थापित किया जाएगा. एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की पहले योजना हर थाने पर एक पिंक बूथ खोलने की थी. अब वह टारगेट पूरा होने पर पिंक बूथ जगह-जगह खोले जा रहे हैं. भीड़भाड़ और जहां महिलाओं का आगमन ज्यादा है, वहां पर हम पिंक बूथ स्थाहपित किये जा रहे हैं.

यह है मकसद

पुलिस अधिकारी की मानें तो इस बूथ को खोलने का बड़ा मकसद यह भी है कि महिला पुलिसकर्मी लोगों के बीच रहकर महिलाओं की समस्याओं को समझे व उसे दूर करने की कोशिश करें. महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने और उनके लिए खास इंतजाम करने के लिए पिंक बूथ खोला जा रहा है. लड़कियां व महिलाएं छेड़खानी आदि की शिकायत लेकर थाने जाने से हिचकती हैं. पिंक बूथ इसलिए खोला जा रहा है कि वहां महिलाएं व बुजुर्ग महिला पास के पिंक बूथों में जाकर खुल कर अपनी समस्याएं रखें और महिला पुलिसकर्मी उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान कर दें. यह भी मकसद था कि कोई भी लड़की व महिलाएं, पुलिसकर्मियों को वहां की स्थिति के बारे में सुझाव दे सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More