‘पानी एक्सप्रेस’ ने ली फोटो पत्रकार की जान
सूखाग्रस्त बुंदेलखंड की मदद के लिए भेजी गई पानी एक्सप्रेस को कवरेज करते समय रेलवे यार्ड में इंडियन एक्सप्रेस के मशहूर फोटो पत्रकार रवि कनौजिया की मौत हो गई है। रवि झांसी में अपने रिपोर्टर के साथ पानी एक्सप्रेस और सूखे की कवरेज के लिए दिल्ली से झांसी आए थे। बताया जा रहा है कि पानी टैंकर पर चढ़कर फोटो खींचने के दौरान करंट की चपेट में आ जाने के कारण रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फोटो पत्रकार की मौत पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संवेदना जताते हुए उनके परिजनों को 20 लाख की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है।
दिल्ली से झांसी आए थे रवि
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से लुधियाना के रहने वाले रवि कनौजिया अपने की रिपोर्टर श्वेता दत्ता के साथ नौ मई को दिल्ली से झांसी आए थे। रवि लगभग साढ़े चार बजे रिपोर्टर के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद फोटोग्राफर और रिपोर्टर लूप लाइन पर खड़ी पानी एक्सप्रेस के पास पहुंच गए। यहां ट्रेन की फोटोग्राफी करने के लिए फोटोग्राफर रवि ट्रेन के टैंकर वैगन के ऊपर चढ़ गए। इसके बाद रवि हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गए और कुछ ही क्षणों में उनकी मौत हो गई। रेलवे प्रशासन मौके पर मौजूद है और रूरी कार्रवाईयों को अंजाम दे रहा है।