यूरिनल पॉट में रख कर खाने वाले वायरल वीडियो के पीछे ये है सच्चाई?
यहां के लोग यूरिनल पॉट में रख कर खाना खाते है। जी हां चौकिए नहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें कुछ लोग यूरिनल पॉट में रखे खाने को खा रहे है। दरअसल ये वीडियो चीन का वायरल हो रहा है।
यूरिनल में रखे खाने को खाने के लिए मजबूर किया गया है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो चीन के फुजान का बतलाया जा रहा है। इस वीडियो में एक कंपनी के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को दिया गया अजीबोगरीब फरमान चर्चे में है। वीडियो के मुताबिक एक चीनी कंपनी में कर्मचारियों को यूरिनल में रखे खाने को खाने के लिए मजबूर किया गया है।
यूरिनल में रखे चावल को उठा कर खाती है
वीडियो के सामने आने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कंपनी की एक अधिकारी यूरिनल में ढेरा सारा पका हुआ चावल रखती है और फिर उसे अपने हाथों से चारों तरफ फैला देती है। थोड़ी देर बाद कंपनी की यह महिला अधिकारी यूरिनल में रखे चावल को उठा कर खाती है।
Also Read : बालिका गृह की बच्चियों की दास्तां सुनकर कांप गए अधिकारी
इतना ही नहीं इसके बाद यह महिला अधिकारी वहां मौजूद कंपनी के अन्य कर्मचारियों को भी यूरिनल में रखा चावल खाने का निर्देश देती है। कंपनी के आदेश पर सभी कर्मचारी यूरिनल में रखा चावल खाते हैं।
कंपनी में हुए वार्षिक समारोह का वीडियो है
इस पूरी घटना का वीडियो कंपनी के ही एक कर्मचारी ने बनाया है जिसे बाद में इंटरनेट पर डाला गया और फिर यह वायरल हो गया। इधर इस मामले में विवाद खड़ा होने के बाद कंपनी की तरफ से कहा गया है कि यह 25 साल पहले कंपनी में हुए वार्षिक समारोह का वीडियो है।
कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इसके जरिए कर्मचारियों की स्वच्छता के प्रति कमिटमेंट को जांचने की कोशिश की गई है। यूनिरल में रखा खाना खिलाने के पीछे उद्देश्य था कर्मचारियों को यह संदेश देना की वो अपने काम में भी ऐसी ही स्वच्छता बरतें।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)