लोग पूछ रहे हैं क्या फेल हो रही है PM मोदी की ‘डबल इंजन’ थ्योरी?

0

झारखंड चुनाव के नतीजे आने के बाद यह लोग पूछना शुरू कर चुके हैं कि क्या फेल हो रही है नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की थ्योरी?

झारखंड में लगातार चुनाव नतीजों को लेकर उतार चढ़ाव आ रहा है.

घट रहा है बीजेपी का ग्राफ

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब 2014 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता मिली तो उस वक्त बीजेपी महज सात राज्यों में सरकार चला रही थी. इनमें से 2 राज्यों में बीजेपी गठबंधन सरकार में थी. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा में बीजेपी की अपने दम पर सरकार चल रही थी, जबकि पंजाब और आंध्र प्रदेश में वह गठबंधन में थी. वहीं, कांग्रेस 13 राज्यों में थी. लेकिन मार्च 2018 आते-आते बीजेपी और उसकी गठबंधन सरकार वाले राज्यों की संख्या 21 तक पहुंच गई.

नरेंद्र मोदी ने हमेशा डबल इंजन वाली सरकारी की थ्योरी पर जोर दिया

मई 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा डबल इंजन वाली सरकारी की थ्योरी पर जोर दिया. यानी केंद्र और राज्यों में एक ही दल की सरकार. पीएम मोदी अक्सर सार्वजनिक मंचों से अपने इस फॉर्मूले का जिक्र करते हैं और इसे विकास का अहम कारण बताते हैं. गैर-बीजेपी राज्य सरकारों पर पीएम मोदी विकास में रोड़े अटकाने के आरोप लगाते रहे हैं.

पहले डबल इंजन की थ्योरी को लोगों ने पसंद किया

पीएम मोदी के इस डबल इंजन वाले सूत्र को राज्यों की जनता ने पसंद भी किया है और 2014 में केंद्र की सत्ता मिलने के बाद बीजेपी का परचम 21 राज्यों में बुंलद हुआ है. लेकिन अब ये ग्राफ सिकुड़ता जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार वाली थ्योरी क्या फीकी पड़ रही है.

बीजेपी की गठबंधन सरकारें 21 राज्यों में थीं

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब 2014 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता मिली तो उस वक्त बीजेपी महज सात राज्यों में सरकार चला रही थी. इनमें से 2 राज्यों में बीजेपी गठबंधन सरकार में थी. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा में बीजेपी की अपने दम पर सरकार चल रही थी, जबकि पंजाब और आंध्र प्रदेश में वह गठबंधन में थी. वहीं, कांग्रेस 13 राज्यों में थी. लेकिन मार्च 2018 आते-आते बीजेपी और उसकी गठबंधन सरकार वाले राज्यों की संख्या 21 तक पहुंच गई.

बीजेपी ने अपना कारवां बढ़ाया

लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने अपने दम पर या सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाई. सिक्किम में उसने अपनी मदद से सरकार बनवाई. 2016 में बीजेपी ने असम में इतिहास रचा और कांग्रेस के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया. इसके बाद 2017 में 7 राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी ने यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में सरकार बनाई, जबकि कांग्रेस ने पंजाब में अपना खाता खोला. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी बीजेपी ने अपने सहयोग से कई सरकारें बनवाईं और इस तरह 2017 तक बीजेपी का वियजी रथ बिना किसी अवरोध के चलता रहा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More