पहलू खान के खिलाफ गौ तस्करी की चार्जशीट, बेटे ने कहा- सरकार हमें भी मार दे
राजस्थान के दो साल पुराने मॉब लिचिंग मामले में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में मृतक पहलू खान (55) को गो तस्कर बताया गया है। शनिवार को दाखिल चार्जशीट में पहलू, उसके बेटों इरशाद (25) और आरिफ (22) को राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम 1995 के तहत आरोपी बनाया गया है।
चार्जशीट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि इस मामले की जांच हमसे पहले की सरकार में हुई। चार्जशीट हमारी सरकार में दाखिल की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जांच कराएंगे कि पहले की सरकार में जांच सही हुई या गलत। अगर जांच में कुछ गड़बड़ी मिलती है तो मामले की दोबारा जांच कराई जाएगी।
इस पर पहलू खान के परिवार का कहना है कि इससे बेहतर होगी कि सरकार उन्हें भी मार डाले। परिवार ने जोर देकर कहा कि उनका कांग्रेस या भाजपा की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। वे पहलू की मौत के लिए न्याय चाहते हैं।
इस मामले की चार्जशीट सामने आने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कांग्रेस की सत्ता को भाजपा जैसा बताया।
बता दें कि अप्रैल 2017 में भीड़ ने गो तस्करी के शक में पहलू खान को पीटा था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में 4 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग मामले पर बोले सीएम, इंसान भी जरुरी है और गाय भी
यह भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग की घटनाओं से निपटना राज्यों की जिम्मेदारी है : राजनाथ सिंह
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)