राहुल गांधी का दावा- मेरा फोन टैप किया गया, बोले- ‘इस्तीफा दें अमित शाह’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनका फोन टैप किया गया है। पेगासस जासूसी मामले पर बोलते हुए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष ने कहा है कि यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है बल्कि जनता की आवाज पर आक्रमण है। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देने और पीएम मोदी पर न्यायिक जांच किए जाने की बात कही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘पेगासस एक हथियार है। इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है। ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है। मेरा फोन टैप किया।’
आगे उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, जनता की आवाज पर आक्रमण है। सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया। गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि इसका ऑथराइजेशन PM और गृहमंत्री ही कर सकते हैं।’
यह भी पढ़ें: राहुल की तर्ज पर ममता, अब क्या करेंगे मोदी?
यह भी पढ़ें: महंगाई को लेकर राहुल गांधी का ट्वीट- ‘PM का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा‘
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]