आजमगढ़ में पीसीएस अधिकारी ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
गाजीपुर नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी का काम देख रहे थे
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर कस्बा निवासी पीसीएस अधिकारी आलोक कुमार सिंह (43) ने रविवार की रात घर में ही फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. देर रात परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आलोक कुमार सिंह गाजीपुर जिले में बतौर एसडीएम तैनात थे और नगर पालिका गाजीपुर के प्रभारी अधिशासी अधिकारी का काम देख रहे थे. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से वह मानसिक तनाव में थे और 15 दिनों से अवकाश पर थे.
Also Read: वाराणसी : सूरत से ममेरे भाई के घर आया युवक और लगा की फांसी
एक साल पहले पत्नी का हुआ था निधन
जानकारी के अनुसार बूढ़नपुर कस्बा निवासी आलोक कुमार सिंह कृपाशंकर सिंह के बेटे थे. उनकी दो बेटियां हैं और वह बाहर रहकर पढ़ाई करती हैं. एक साल पहले उनकी धर्मपत्नी प्रभा सिंह का निधन हो गया था. बताते हैं कि पत्नी के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा. जीवनसाथी का साथ छूटने के कारण वह डिप्रेशन में आ गये थे. लेकिन अपने निजी जीवन के बातें वह किसी से शेयर नही करते थे. तनाव के कारण उन्होंने अपने डिप्रेशन की स्थिति को देखते हुए उन्होंने 15 दिन से अवकाश ले लिया था. घर पर अकेले रहते थे. रविवार की रात उन्होंने कमरे में फांसी लगा ली.
आसपास के लोगों ने देखा तो हुई घटना की जनकारी
आसपास रहनेवाले पट्टीदार और पड़ोसी उनका हाल जानने रात में ही घर पहुंचे तो उन्होंने उनकी लाश फंदे पर लटकते देखा. सूचना पर घर के बाहर परिजनों और शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई. पहले पत्नी का निधन और फिर 43 वर्ष की उम्र में आलोक कुमार के फांसी लगा लेने की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. सूचना पर अतरौलिया थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची. पुलिस अधिकारी भी पहुंच गये. बेटियों को सूचना दी गई तो वह घर के लिए रवाना हो गईं.