अब एक ही जगह जमा कीजिए सभी तरह के बिल
बिजली का बिल हो या पानी का, उसे जमा करने के नाम पर हमारे दिमाग में लंबी-लंबी कतार और कर्मचारियों की सुस्त काम की चाल के बारे में सोचकर ही मन उदास हो जाता है। लेकिन अब यह सब बहुत ही आसान होने वाला है, क्योंकि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ‘भारत बिल पेमेंट’ नाम की एक योजना शुरू करने जा रही है। ये योजना ग्राहक को सभी तरह के यूटिलिटी बिल और पेमेंट करने की सुविधा के साथ-साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग की भी सुविधा देगा। यानि अब किसी भी बिल के भुगतान के लिए ग्राहक को न किसी दफ्तर में लाईन की चिंता करनी होगी और न ही किसी वेबसाइट के हैंग होने का झंझट रहेगा।
अगले महीने होगी शुरुआत
यह योजना ग्राहक को सभी तरह के बिल और पेमेंट करने की सुविधा के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग की भी सेवा उपलब्ध कराएगी। खबरों के मुताबिक भारत बिल पेमेंट सिस्टम को जुलाई में शुरु करने की योजना है। इसके लिए आरबीआई ने 38 बैंकों और सात कंपनियों को भी पेमेंट लेने की मंजूरी दे दी है। भारत बिल पेमेंट सिस्टम के लिए आरबीआई ने नवंबर 2014 में ही गाइडलाइन जारी कर दी थी।
ऐसे करेगा काम
नए सिस्टम में आप ‘भारत बिल पेमेंट’ सिस्टम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। यहां पर आपको ग्राहक आईडी मिल जाएगी। इसके लिए आपको ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और एक पर्सनल आईडी की जानकारी देनी होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने सभी तरह के बिल का भुगतान भारत बिल रिटेल आउटलेट और वेबसाइट पर कर सकेंगे।
ग्रामीण लोग भी उठा सकेंगे लाभ
अच्छी बात यह है कि ये पेमेंट आप किसी भी दुकान पर डेबिट, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग से भी कर सकेंगे। आरबीआई के मुताबिक, साल 2019 तक देश के 20 शहरों में अकेले 9.30 लाख करोड़ रुपये के बिल पेमेंट होने का अनुमान है। ऐसे में इसके आने से ग्रामीण इलाके के लोगों को भी पेमेंट करने में सुविधा मिलेगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।