निर्भया के दोषियों को फांसी देने इस दिन तिहाड़ आएगा पवन जल्लाद, जानें रहने-सहने का पूरा शेड्यूल
निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए 30 जनवरी को पवन जल्लाद तिहाड़ जेल पहुंचेगा। यूपी के मेरठ का रहने वाला पवन जल्लाद तिहाड़ जेल में बने फ्लैट में रुकेगा।
तिहाड़ जेल मुख्यालय से चंद कदम दूर स्थित सेमी ओपन जेल के एक फ्लैट से तीन कैदियों को दूसरे कमरे में स्थानांतरित किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस कमरे को जल्लाद पवन के लिए खाली कराया गया है।
इस कमरे में उसके ठहरने का इंतजाम किया जाएगा। पवन के लिए एक फोल्डिंग बेड, रजाई और गद्दे की व्यवस्था की जा रही है। उसका भोजन कैंटीन में तैयार किया जाएगा।
डेथ वारंट जारी-
दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को चारों दोषियों-विनय शर्मा, मुकेश कुमार, अक्षय कुमार सिंह और पवन- की मौत की सजा पर एक फरवरी को अमल करने के लिये नये सिरे से आवश्यक वारंट जारी किये थे।
निर्भया के साथ 16-17 दिसंबर, 2012 की रात में दक्षिण दिल्ली में चलती बस में छह व्यक्तियों ने सामूहिक बलात्कार के बाद उसे बुरी तरह जख्मी हालत में सड़क पर फेंक दिया था। निर्भया की बाद में 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी।
यह भी पढ़ें: निर्भया कांड : इंदिरा जयसिंह के बयान के मंत्री को याद आईं द्रौपदी और सीता
यह भी पढ़ें: निर्भया मामला: दोषी पवन गुप्ता की याचिका खारिज, घटना के वक्त नहीं था नाबालिग