देखें वीडियो, रामदेव बेच रहे हैं ‘पतंजलि की चोली’ !
आज कल सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना धूम मचा रहा है। दरअसल, जिस तरह से पतंजलि के प्रोडेक्टों की मार्केट में एंट्री हो रही है। इस गाना में भोजपुरी गायक ने रामदेव से पूछ रहा है कि बाबा आपने सब कुछ बेचा जड़ी-बुड़ी, पॉवर वाली गोली अब और क्या पतंजलि वाली चोली बेचेंगे?
https://www.youtube.com/watch?v=rM8vIaeSpPs
बता दें, कि ये गाना भोजपुरी में गाया गया है। इसको भोजपुरी गीतकार प्रिंस पवन ने गाया है। और पब्लिस गुड्डू रंगीला ने किया है। इसको सोशल साइट पर ‘पतंजलि के चोली’ के नाम से अपलोड किया गया है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो 4 अगस्त 2016 को इंटरनेट पर डाला गया था और अब तक इसको 6 लाख लोग देखा चुके है।