छह महीने में पतंजलि ने की ₹3,562 करोड़ की बंपर कमाई!
योग गुरु बाब रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद फिर से पटरी पर लौट आई है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने में कंपनी की आमदनी 3,562 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
पतंजलि की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह किसी भी वित्त वर्ष में हुई अब तक की रिकार्ड आमदनी है।
बता दें कि कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि दो साल पहले लागू हुए वस्तु एवं सेवा कर के कारण पतंजलि के नुकसान हुआ है।
कैसे बढ़ी आमदनी-
कंपनी के प्रवक्ता ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि पतंजलि आयुर्वेद अपनी प्रोडक्ट लाइन में बदलाव कर उसे और बेहतर कर रही है।
पिछले कुछ दिनों में प्रोडक्ट लाइनें, जो पहले पतंजलि संभालती थी।
अब उन्हें कई अन्य कंपनियों को सौंप दिया गया है।
जीएसटी के कारण हुआ नुकसान-
पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने हाल में पतंजलि को नुकसान का कारण जीएसटी को बताया।
उन्होंने कहा था कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण पतंजलि को नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ट्रेड, सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल में सामंजस्य स्थापित नहीं कर पाई है।
जीएसटी के कारण नुकसान बढ़ा।
हालांकि उन्होंने कहा कि हम वापसी करेंगे।
इसका परिणाम भी तिमाही नतीजों में दिखना शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव को ‘राष्ट्रपुरुष’ बोलने पर हो गया हंगामा
यह भी पढ़ें: रिसर्च : मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओं की खोपड़ी में निकल रहे हैं सींग