…इसलिए 18 विधायकों को किया गया अयोग्य घोषित
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) पार्टी में टी.टी.वी दिनाकरन समर्थित 18 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष ने दल-विरोधी कानून के तहत इन 18 विधायकों को अयोग्य ( disqualified) घोषित किया है।
read more : बल्ले के कमाल से खुश हैं कोहली
18 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के आदेश दिए
विधानसभा की ओर से जारी बयान में विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल ने दल-बदल कानून के तहत 18 सितंबर 2017 से इन 18 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के आदेश दिए।
read more : ‘दंगों की गवाही’ देने पहुंचे अमित शाह
राज्यपाल सी.वी.राव को पत्र सौंपा था
पार्टी के 19 विधायकों ने मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी से समर्थन वापस लेने के लिए राज्यपाल सी.वी.राव को पत्र सौंपा था। उन्होंने राज्यपाल से नए मुख्यमंत्री बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया था।विधानसभा की ओर से जारी बयान में विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल ने दल-बदल कानून के तहत 18 सितंबर 2017 से इन 18 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के आदेश दिए।
read more : जेडीयू पर शरद का कब्जा…नीतीश को दिखाया बाहर का रास्ता
विधायकों को अयोग्य घोषित करने को कहा था
इसके बाद एआईएडीएमके प्रमुख के सचेतक (व्हिप) एस.राजेंद्रन ने धनपाल को पत्र लिखकर इन 19 विधायकों को अयोग्य घोषित करने को कहा था।
read more : आ देखे जरा किसमें कितना है दम….
पलनीस्वामी गुट में शामिल हो गया था
धनपाल ने इन 19 विधायकों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि क्यों न दल-बदल कानून के तहत इन विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाए।इससे पहले इन 19 विधायकों में से एक विधायक एस.टी.के.जैकायन पलनीस्वामी गुट में शामिल हो गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)