भाजपा में जिताऊ चेहरों के लिए खींचतान शुरु

0

यूपी के निकाय चुनाव में रस्साकशी का दौर चल रहा है। सभी दल अपनी जीत के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश में जुट गये है। जिताऊ चेहरे की खोज इस हद तक हो गई है कि पार्टियां उम्मीदवारों को अपनी तरफ करने के लिए कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं।
also read : ‘ड्रग घोटाले’ में सीएमओ सहित अन्य अधिकारी नपे
बीजेपी की सदस्यता दिलवा सकते हैं
जिताऊ चेहरे की  लिए खींचतान  में भाजपा की तलाश भी पूरे जोरों पर है। पार्षदी के लिए लखनऊ की कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के रणनीतिकार दूसरे दलों में जिताऊ चेहरे तलाश रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीएसपी से बीजेपी में आए बड़े नेता अपने चहेते पूर्व पार्षदों को कुछ दिनों के भीतर बीजेपी की सदस्यता दिलवा सकते हैं।
बीजेपी में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है
माना जा रहा है कि सदस्य बनते ही पार्टी इन्हें पार्षदी का उम्मीदवार घोषित कर देगी।बीजेपी में पार्षदी के लिए 23 और 24 अक्टूबर को इंटरव्यू हुए थे। इसके बाद हर वॉर्ड के संयोजक और प्रभारियों से तीन-तीन नाम मांगे गए। इसके बाद भी पार्टी को कई सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिल रहे। ऐसी सीटों पर जीत रहे दूसरे दलों के नेताओं को बीजेपी में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है।
also read : हिंदू कैंपों में घुस चुका है आतंकवाद
कई जिताऊ चेहरे संगठन के संपर्क में आए हैं
इसके लिए लोकसभा और विधानसभा से पहले कांग्रेस और बीएसपी से बीजेपी में आए बड़े नेताओं को जिम्मा दिया गया है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, इसका असर हुआ है और दूसरे दलों के कई जिताऊ चेहरे संगठन के संपर्क में आए हैं। माना जा रहा है कि सदस्यता लेते ही पार्टी से उन्हें टिकट देने का भी आश्वासन मिल चुका है, हालांकि बीजेपी के बड़े नेता इससे इनकार कर रहे हैं। दूसरे दलों के जिताऊ चेहरों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने की कवायद तीन-चार दिन से चल रही है।
कैंट और मध्य विधानसभा इलाके के वॉर्डों से हैं
इस संबंध में महानगर और प्रदेश कार्यालय पर सोमवार से ही अटकलें तेज थीं, हालांकि एक बड़े नेता के लखनऊ से बाहर होने के चलते ऐसा नहीं हो सका। माना जा रहा है कि शुक्रवार या इसके बाद बड़े नेताओं की मौजूदगी में दूसरे दलों के आधा दर्जन पूर्व पार्षद कमल का दामन थाम लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, ज्वॉइन करेंगे।ज्यादातर पूर्व पार्षद सरोजनीनगर, कैंट और मध्य विधानसभा इलाके के वॉर्डों से हैं।
also read : अमेरिका में हुई वारदात में तीन की मौत, आरोपित की तस्वीर जारी
प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र खरीद लिया
शहर में मेयर के कुर्सी का दावेदार बीजेपी भले ही तय नहीं कर पाई हो, बीजेपी नेता रंजना अग्निहोत्री ने गुरुवार को मेयर के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र खरीद लिया। रंजना के प्रतिनिधि ने नगर निगम पहुंचकर नामांकन पत्र लेने की प्रकिया पूरी की। इसके अतिरिक्त शकुंतला अग्निहोत्री, ज्योत्सना पांडेय, तनुश्री और अनुश्रीया शर्मा ने भी नामांकन पत्र खरीदा।
also read : यौन उत्पीड़न शिकायतों की ऑनलाइन नजर रख सकेगी सरकार
नामांकन पत्र का एक सेट खरीद चुकी हैं
हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस से जुड़ी रंजना अग्निहोत्री की पहचान हिंदूवादी नेताओं के पक्षकार के रूप में ही है। वह में विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में हाई कोर्ट पैरोकारी कर रही थीं। वह विस चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुई थीं। वहीं, आप की प्रत्याशी प्रियंका माहेश्वरी ने गुरुवार को एक और फॉर्म खरीदा। इससे पहले भी वह नामांकन पत्र का एक सेट खरीद चुकी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More