अमेरिका में हुई वारदात में तीन की मौत, आरोपित की तस्वीर जारी 

0

अमेरिका के कोलोराडो में वॉलमार्ट स्टोर के अंदर एक बंदूकधारी ने भीड़ पर गोलियां चला दीं, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। मीडिया के मुताबिक, यह हमला बुधवार शाम डेनवर स्टोर में हुआ। हमलावर अभी भी फरार है। पुलिस ने अधेड़ उम्र के श्वेत शख्स की तस्वीर जारी की है, जिसने काले रंग की जैकेट पहनी हुई है और वह थॉर्नटन में वॉलमार्ट स्टोर से बाहर निकल रहा है।
गोलियां चलाने से पहले कुछ नहीं कहा
थॉर्नटन के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल वे इसे आकस्मिक घटना मान रहे हैं। हमलावर स्टोर में घुसा और समूह पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। अभी गोलीबारी के मकसद का पता नहीं चल पाया है और संदिग्ध ने भीड़ पर गोलियां चलाने से पहले कुछ नहीं कहा।
बेहद कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजारने
वह हैंडगन के साथ स्टोर में घुसा और गोलियां चला दीं। घटनास्थल पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस को अभी तक वारदात में शामिल हथियार नहीं मिला है। आईएसआईएस से प्रेरित उज्बेक नागरिक के न्यू यॉर्क में पिकअप ट्रक से रौंदकर आठ लोगों की हत्या की आतंकी वारदात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों से आने वाले हरेक नागरिक को बेहद कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजारने को कहा है।
आईएस का झंडा लगाने की मांग की है
इस मुद्दे पर उन्हें अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों का समर्थन भी मिला है। हमले की जोरदार शब्दों में निंदा करने वाले ट्रंप ने 29 साल के आरोपी सैफुल्लो सेईपोव के लिए सजा-ए-मौत की मांग की है। ट्रंप ने कहा कि आतंकी खुश था, क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आईएस का झंडा लगाने की मांग की है।
ज्यादा कड़ी जांच प्रक्रिया को लागू करेगा
प्रेजिडेंट ने आरोपित को बंदियों के लिए कुख्यात ग्वांतानामो बे जेल भेजने का भी समर्थन किया है। वहीं सेईपोव को गुरुवार को आतंकवाद के अपराध में आरोपित किया गया। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका विदेशी नागरिकों के लिए तत्काल ज्यादा कड़ी जांच प्रक्रिया को लागू करेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More