नोएडा आत्महत्या : पैरेंट्स कर रहे प्रदर्शन, लगा 9 किमी लंबा जाम
दिल्ली के नामी स्कूल की 9वीं की छात्रा की आत्महत्या + के बाद पैरंट्स(Parents) गुस्से में हैं। केस की सीबीआई जांच और आरोपी टीचरों की गिरफ्तारी के लिए पैरंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं। अभिभावकों(Parents) के स्कूल के बाहर प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया है। जाम में स्कूल के कुछ बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोग फंस गए। पीड़ित परिवार पुलिस के आश्वासन के बाद भी हटने को तैयार नहीं है और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
हाइवे पर 9 किमी लंबा जाम
मयूर विहार के पास 9 किमी लंबा जाम लग गया। बच्ची के पिता ने कहा, ‘जो लोग ट्रैफिक की लाइन में खड़े हैं वो भी आकर मेरे साथ बैठें। जो मेरी बच्ची के साथ हुआ है वो किसी और के साथ भी हो सकता है। वो दैत्य अब भी बैठा है। अगर आप नहीं आ सकते तो मुझे भी मार डालो।’ बच्ची की आक्रोशित मां ने कहा कि अगर हमारी तकलीफ दूर नहीं कर सकते हैं तो मुझे और मेरे पति को मार दीजिए।
Also Read : कांग्रेस अध्यक्ष के कैंपेन में कैम्ब्रिज एनालिटिका शामिल : रविशंकर प्रसाद
‘टीचर मेरी बेटी का मेट्रो में पीछा करता था’
बच्ची के पिता का कहना है कि ‘टीचर मेरी बेटी का मेट्रो में पीछा करता था। बच्ची के माता-पिता स्कूल के बाहर सड़क पर अध्यापकों के साथ धरने पर बैठे हैं। बच्ची की मां अपनी मृतक बिटिया के घुंघरू हाथ में लेकर धरने पर बैठी हैं और कहा है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी मैं यहां से नहीं हटूंगी। भले मेरी जान चली जाए, लेकिन मैं यहां से नहीं हटूंगी।
आरोपों को बेबुनियाद बता रही हैं स्कूल की प्रिंसिपल
वहीं, अपने स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं क्लास की स्टूडेंट की खुदकुशी के मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचरों द्वारा छात्रा के साथ किसी तरह की गंदी हरकत के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के जिन दो टीचरों पर आरोप लगाया गया है, उनमें से एक महिला टीचर है, एक महिला दूसरी महिला का यौन शोषण कैसे कर सकती है?
नवभारत टाइम्स