लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पहले चरण के मतदान में अब दो हफ्ते से भी कम समय शेष बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीदवार लगातार नॉमिनेशन दाखिल कर रहे हैं. इसी बीच बिहार में पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भर दिया है. उन्होंने पहले अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था. लेकिन जब कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा है.
मंच पर भावुक हुए पप्पू यादव
पप्पू यादव ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि पूर्णिया सीट आरजेडी के कोटे में जाने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह उनसे अपना नाम वापस लेने को कह रहे हैं. इस दौरान पप्पू यादव भाषण देते हुए मंच पर रोने लगते हैं.
लालू यादव पर बोला हमला
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि “पिछले 15 दिनों से उन्हें अपमानित किया जा रहा है. पहले मेरी पार्टी को खत्म किया गया, अब मुझे टिकट नहीं दिया गया. आखिर यह किस तरह की दुश्मनी है, क्या किया है मैंने?”
यह भी पढ़ें- Delhi: जेल से अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के नाम भेजा पैगाम…
पप्पू यादव ने आगे कहा कि “ये आपका बेटा बिहार और पूर्णिया का नाम रोशन करेगा. इस क्षेत्र ने तमाम नेता दिए हैं, लेकिन पहली बार किसी बेटे को पैदा किया है, जो अपने बेटे होने फर्ज निभाकर विकास करेगा.” पप्पू यादव ने कहा, इस बेटे को गले लगा लाजिए, मुझे एक बार सेवा करने का मौका दीजिए.
नामांकन वापस लेने से इनकार
पप्पू यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि “बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह दबाव बना रहे थे कि नामांकन वापस ले लो, लेकिन पप्पू यादव अब पीछे नहीं हटेगा.