Delhi: जेल से अरविंद केजरीवाल ने विधायकों के नाम भेजा पैगाम…

कहा- ''विधायक हर रोज करें अपने क्षेत्र का दौरा''

0

Delhi: शराब घोटाले मामले में इन दिनो तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बाहर निकालने के लिए पार्टी हर संभव प्रयास में लगी हुई है, लेकिन फिलहाल अभी रिहाई की कोई राह नजर नहीं आ रही है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपने विधायकों को जेल से ही संदेश जारी किया है. उन्होने अपने संदेश में कहा है कि, ”आप विधायक हर रोज अपने क्षेत्र का दौरा करें” केजरीवाल का यह संदेश उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीते गुरूवार को आप विधायकों के लिए जारी किया था.

केजरीवाल ने संदेश में कही ये बात

अपने संदेश में केजरीवाल ने कहा है कि, ”मैं जेल में हूं इसलिए मेरे किसी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए. हर विधायक हर दिन इलाक़ों का दौरा करें और उनकी समस्याओं को दूर करें, सिर्फ़ सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याएं ही नहीं बाक़ी समस्याएं भी दूर करें. दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, किसी को कोई तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए.” आपको बता दें कि, 1 अप्रैल को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था, 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ED ने उन्हें गिरफ्तार किया था.

”केजरीवाल-सिसोदिया को मिलेगा न्याय” : सुनीता केजरीवाल

इससे पहले जेल से रिहा हुए आप सांसद संजय सिंह ने जेल से निकलने के बाद सबसे पहले सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होने संजय सिंह की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि, ”जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी न्याय मिलेगा”

Also Read: Alvida Jumma 2024: माह-ए-रमजान की अलविदा जुमा आज…

आपको बता दें कि, जेल से रिहाई के बाद संजय सिंह ने पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी. आप सांसद ने सुनीता केजरीवाल का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और वहीं, सुनीता ने उनका गले लगाकर स्वागत किया था. संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह और बेटी इशिता सिंह भी सीएम के घर पर पहुंचीं. इसके साथ ही सुनीता केजरीवाल ने अनीता सिंह को गले लगाया कर खुशी जाहिर की थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर संजय सिंह और आप नेता संजीव झा, दुर्गेश पाठक और आदिल खान भी पहुंचे.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More