वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला का कोरोना से निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर…
2020 साल में कोरोना ने जमकर तांडव मचाया है। इस काल में लोगों पर कई तरह की मुश्किलें आई। कोई बेरोजगार हुआ तो कोई बेघर हुआ लेकिन उन लोगों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है जिन्होंने इस महामारी के चलते किसी अपने को खो दिया है।
लगातार देश में हो रही कोरोना संक्रमितों से मौतें अपनों को हमेशा के लिए दूर कर दे रही है। वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला का कोरोना से निधन से हर कोई स्तब्ध है। दो दशकों से पत्रकारिता कर रहे पंकज शुक्ला के जानने वाले आज दुखी है।
जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार नवलकांत सिन्हा ने पंकज शुक्ला के निधन पर ट्वीट कर लिखा, ‘अपनी जिंदगी से 2020 को निकाल चुका हूं। सब कष्ट सहने को तैयार हूं लेकिन उसका क्या करूं कि जो दुनिया छोड़कर चले जा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला का #कोरोना से निधन। बहुत शानदार और हंसमुख व्यक्ति थे। पंकज भाई ये कोई उम्र होती है जाने की.. ॐ शांतिः, श्रद्धांजलि।’
अपनी जिंदगी से 2020 को निकाल चुका हूं। सब कष्ट सहने को तैयार हूँ लेकिन उसका क्या करूँ कि जो दुनिया छोड़कर चले जा रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला का #कोरोना से निधन। बहुत शानदार और हँसमुख व्यक्ति थे।
पंकज भाई ये कोई उम्र होती है जाने की.. ॐ शांतिः, श्रद्धांजलि@pankajshukla8 pic.twitter.com/efdjNXIlBB— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) November 21, 2020
बता दें कि पंकज शुक्ला ने कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है। वह बरेली में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रहे। उन्होंने न्यूज एक्सप्रेस चैनल के इनपुट हेड के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने अपना राजसत्ता एक्सप्रेस शुरू किया था। पंकज शुक्ला के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत शोक में डूबा है।
यह भी पढ़ें: पत्रकार हत्या मामले में शहाबुद्दीन सहित 7 के खिलाफ आरोप दर्ज
यह भी पढ़ें: ‘मोबाइल जर्नलिज्म’ के शुरुआती स्तंभों में से एक नीरज गुप्ता अब क्विंट से इंडिया टुडे ग्रुप के हुए
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)