कन्नौज में ट्रिपल मर्डर से दहशत, पति ने पत्नी, उसके प्रेमी और बेटे को उतारा मौत के घाट..
कन्नौज में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी, बच्चे और पत्नी के प्रेमी को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. ट्रिपल मर्डर के इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मामला पत्नी के प्रेमी से जुड़ा है. देर रात प्रेमिका अपने प्रेमी व बच्चे के साथ अपने पति के घर आई पत्नी आई थी. इसी दौरान का ये मर्डर का मामला बताया जा रहा है।
दोनों की 14 साल पहले हुई थी शादी….
दरअसल पूरी घटना कन्नौज के इंदरगढ़ थाने के टुंडेपुरवा गाँव की है. यहां रहने वाले आरोपी मनोज कुमार जाटव की शादी 14 साल पहले राधा के साथ हुई थी. इस विवाह से मनोज को एक 13 साल की बेटी व 8 वर्ष का बेटा था. आरोपी मनोज मैनपुरी जिले में किराए पर रहकर ऑटो चलाया करता था. इसी बीच मनोज की पत्नी राधा का एक सतेंद्र शाक्य नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध हो गए. आरोपी मनोज की पत्नी राधा अपने पति मनोज को छोड़कर प्रेमी सतेंद्र शाक्य के साथ रहने लगी. इसके बाद आरोपी मैनपुरी जिला छोड़कर अपने गाँव टुंडेपुरवा वापस लौट आया।
ट्रिपल हत्याकांड को दिया अंजाम…
घटना वाले दिन यानी बुधवार देर रात राधा अपने प्रेमी सतेंद्र व 6 माह के बेटे के साथ टुंडेपुरवा गाँव में ही लगी ग्रामीण नुमाइश देखकर आरोपी पति मनोज के घर पहुँची और जबदस्ती घर के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी। जिसके बाद पति गुस्से से आगबबूला हो गया और गुस्से में बबूल के डंडे से उनपर हमला कर दिया। लगातार डंडे के ताबड़तोड़ हमले से पत्नी और उसके प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई।
नवजात को भी नहीं बख्शा…
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज जाटव की पत्नी राधा चार साल पहले मैनपुरी के सत्येंद्र के साथ भाग चुकी है. बीती रात भी पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही घर आई थी. मारपीट के दौरान पति मनोज जाटव ने उनके 6 माह के बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया. पति को इस बात का शक था कि बच्चा उसका नहीं बल्कि पत्नी के प्रेमी का है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…
हत्या के इस मामले में पुलिस ने पति को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. एएसपी, सीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
read also- क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड, लॉ कमीशन ने सभी धार्मिक संगठनों से 30 दिन में मांगी राय