ब्रिटेन की चेतावनी : होंठ नीला-शरीर पीला, नया वायरस फैला सकता है Pandemic
यह कोरोना नहीं, मगर कोरोना जैसे किसी नए खतरनाक वायरस के संकेत
ब्रिटेन के डाक्टरों ने नये महामारी Pandemic की चेतावनी दी है जिससे पहले से ही कोरोना वायरस से भयाक्रांत विश्व के माथे पर बल पड़ गये हैं। वहां बच्चों में होंठ नीला और शरीर का पीला पड़ना नयी बीमारी का लक्षण दिख रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि ब्रिटेन के बच्चों में ये नए वायरस के लक्षण मिले हैं जो भविष्य की किसी महामारी Pandemic के संकेत हो सकते हैं।
SARS-CoV-2 संबंधित सिंड्रोम के लक्षण
उनका कहना है कि होंठ नीला और शरीर का पीला पड़ना, बच्चों में एक SARS-CoV-2 संबंधित सिंड्रोम के लक्षण हैं।
इंग्लैंड की पेंडेमिक Pandemic इंटेंसिव केयर सोसाइटी के वैज्ञानिकों ने एक बयान जारी कर बताया कि बीते तीन हफ्तों में लंदन और यूके के दूसरे क्षेत्रों के बच्चों में खास तरह के लक्षण देखे गए हैं। ये कोरोना तो नहीं, मगर कोरोना जैसे किसी नए खतरनाक वायरस के हो सकते हैं।
वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा बनाने में जुटे
ज्ञात हो कि दुनिया भर में कोरोना Pandemic के मामले बढ़कर अब 32,18,000 से ज्यादा हो गए हैं। कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,28,000 से भी ज्यादा हो गई है। कई देशों के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की दवा बनाने में जुटे हुए है, लेकिन कोरोना के शरीर पर अलग-अलग प्रभाव से वैज्ञानिकों की कोशिश भी नाकाम होती नजर आ रही है।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने बच्चों में ऐसे ही कुछ नए लक्षणों का पता लगाया और चेतावनी दी है कि ये कोरोना वायरस जैसे ही हैं, लेकिन किसी नए वायरस के हैं। इसमें बच्चों के होंठ नीले पड़ रहे हैं और शरीर पीला पड़ने लग रहा है। ये नया वायरस आगे चलकर और भी विकराल रूप लेने वाला है।
बीते तीन हफ्तों से बच्चों में खास लक्षण देखे जा रहे
इंग्लैंड की Pandemic इंटेंसिव केयर सोसायटी के वैज्ञानिकों ने एक बयान जारी कर बताया कि बीते तीन हफ्तों में लंदन और यूके के दूसरे क्षेत्रों के बच्चों में खास तरह के लक्षण देखे गए हैं, जो कोरोना तो नहीं, मगर कोरोना जैसे किसी नए खतरनाक वायरस के हो सकते हैं।
इस सोसायटी ने चिंता जाहिर करते हुए बताया, ‘यूके में बच्चों में उभरने वाला एक SARS-CoV-2 संबंधित सिंड्रोम पाया जा रहा है। ये आगे चलकर बड़ी महामारी के रूप में तब्दील हो सकता है।’
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाने के लिए UP सरकार की नई पहल
यह भी पढ़ें: अनोखी सजा : बेवजह घर निकले लोग तो पुलिस ने कराई PT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)