LOC पर पाक सेना के साथ दिखे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी

0

नई दिल्ली। कई नाकाम घुसपैठों की कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसने भारतीय चौकियों पर हमले के लिए आतंकियों के साथ-साथ स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडोज का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, रजौरी और पुंछ सेक्टर पर स्नाइपर्स की तैनाती भी की गई है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इस इनपुट के बाद से सीमा बल अलर्ट पर है।

पाक की बॉर्डर ऐक्शन फोर्स ने हमले की कोशिश की

सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार इनपुट मिल रहे हैं। जिसके मुताबिक, बॉर्डर पार लश्कर ए तैयबा के आतंकी और स्पेशल कमांडोज मिलकर रजौरी और पुंछ कृष्णा घाटी सेक्टर से हमला करने की साजिश रच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन फोर्स (BAT) ने भी हमले की कोशिश की थी। जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था। अधिकारी के मुताबिक, अब पाकिस्तान ने हमले के लिए कमांडोज और आतंकियों के करीब 5-6 ग्रुप तैयार किए हुए हैं। प्रत्येक टीम में करीब 30 लोग हो सकते हैं। ये हमले रजौरी और पुंछ से होने की आशंका है।

Also Read : राम मंदिर विवाद : 10 जनवरी से पहले नई बेंच का होगा गठन, फिर होगी सुनवाई

क्या है BAT

भारतीय सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक BAT में पाकिस्तान आर्मी के कमांडो के साथ आतंकी भी होते हैं। वह गुरिल्ला लड़ाई में ट्रेंड होते हैं। आतंकियों को BAT में इसलिए शामिल किया जाता है ताकि पकड़े जाने पर पाकिस्तान उन्हें अस्वीकार कर सके।

Also read : लोकसभा की कार्यवाही में बाधा डालने वाले 45 सदस्य निलंबित

लगातार नाकाम किए BAT हमले

पिछले कुछ महीनों में भारत द्वारा पाकिस्तान के कम से कम चार बैट हमलों को नाकाम किया जा चुका है। ये हमले लाइन ऑफ कंट्रोल पर पुंछ, तंगधर, केरन, नौगाम सेक्टर से हुए थे। 30 दिसंबर वाला ताजा हमला नौगाम में हुआ था, जहां भारत ने दो पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर किया था। घुसपैठिये पाकिस्तानी सैनिकों की तरह वर्दी पहने हुए थे। उनके पास जो सामान था उसमें पाकिस्तान लिखा हुआ था। उनके पास आईईडी, अन्य विस्फोटक तथा हथियार भी थे। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More